ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा
इस शेयर ने लगातार रैली की है. हाल में कपनी ने जो तिमाही नतीजे जारी किए उसमें कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का PAT 89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 40 करोड़ रुपये से 120.8 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेशंस से आय 30.6 फीसदी बढ़कर 409 करोड़ रुपये हो गई.

Tilaknagar Industries Share Price: मंगलवार, 12 अगस्त को शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी बिकवाली रही थी. इस गिरावट में भी तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. 9 बजकर 25 मिनट पर यह 9 फीसदी उछलकर 513 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. इस दौरान भारी संख्या में शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. इस तेजी से सीधा निवेशकों को 822.87 करोड़ का फायदा हुआ. शेयर अपने नए 52-वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहे हैं. 12 अगस्त 2020 को यही शेयर 18 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
मुनाफे और आय में जबरदस्त बढ़त
कंपनी का PAT 89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 40 करोड़ रुपये से 120.8 फीसदी ज्यादा है. ऑपरेशंस से आय 30.6 फीसदी बढ़कर 409 करोड़ रुपये हो गई. अगर 38.6 करोड़ रुपये की सब्सिडी आय को छोड़ दें, तब भी कंपनी की आय में 20.5 फीसदी की मजबूत बढ़त रही.
कंपनी का तिमाही EBITDA भी अब तक का सबसे ज्यादा 94.5 करोड़ रुपये रहा, और मार्जिन 705 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 23.1 फीसदी हो गया. तिलकनगर इंडस्ट्रीज भारतीय-निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के ब्रांडी सेगमेंट में लीडर है, जो इसकी कुल बिक्री का 93 फीसदी हिस्सा देता है. इसका प्रमुख ब्रांड Mansion House Brandy भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांडी ब्रांड है और दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
बड़ा अधिग्रहण और भविष्य की योजनाएं
कंपनी ने अपने नतीजों में पर्नोड रिकार्ड इंडिया से Imperial Blue बिजनेस डिविजन के अधिग्रहण की भी जानकारी दी, जो CCI की मंजूरी के अधीन है. मंजूरी मिलने की उम्मीद 2025 के अंत तक है. यह डील 4,150 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर हो रही है, जिसमें 700 करोड़ रुपये का नॉर्मलाइज्ड वर्किंग कैपिटल और 282 करोड़ रुपये का डिफर्ड कंसिडरेशन शामिल है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मुनाफा 127% बढ़ा, स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, शेयर भाव 10 से कम
Tilaknagar Industries ने दिया शानदार रिटर्न

- तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में जबरदस्त मुनाफा दिया है. 5 साल पहले इसका शेयर 18.85 रुपये था, जो अब बढ़कर 513 रुपये तक पहुंच गया है. यानी इस दौरान शेयर ने लगभग 2,528 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- बीते एक महीने में शेयर 48 फीसदी चढ़ा है.
- एक साल में 110 फीसदी की तेजी रही है.
- कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. इसका डेट टू इक्विटी 0.05 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24500 से नीचे और सेंसेक्स 369 अंक गिरकर बंद, ऑटो, ऑयल एंड गैस चमके; रियल्टी-बैंक टूटे

ये 3 दिग्गज बने फ्रीडम स्टॉक, 15 अगस्त से पहले निवेश का मौका, 300 फीसदी तक मिलेगा डिविडेंड!

ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में झंडे गाड़ने को तैयार ये पावर स्टॉक, मिला 1500 करोड़ का ऑर्डर, 3 महीने में दिया 101% का रिटर्न
