इस कंपनी का मुनाफा 127% बढ़ा, स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, शेयर भाव 10 से कम

हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने 11 अगस्त 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दी. इसके तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर मौजूदा शेयरधारकों को ऑफर किए जाएंगे. राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित होगी.

10 रुपये का स्टॉक. Image Credit: Canva

Sarveshwar Foods Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न को लिस्ट में शामिल Sarveshwar Foods Limited एक बार फिर चर्चा में है. इसी के वजह से सोमवार को इसके शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी ने 11 अगस्त 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है. इसके शेयरों का भाव 10 रुपये से कम है. एक साल के हाई से 32 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

150 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू

कंपनी ने 11 अगस्त 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दी. इसके तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर मौजूदा शेयरधारकों को ऑफर किए जाएंगे. राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित होगी. इसके साथ ही, एक कमेटी बनाई गई है जो इस इश्यू से जुड़े सभी अहम पहलुओं जैसे शेयर अलॉटमेंट रेश्यो, इश्यू प्राइस, साइज और समय का फैसला करेगी. यह कदम रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद ही लागू होगा.

तिमाही नतीजे (Q1 FY26)

  • कंपनी ने 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए.
  • रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस: 301.35 करोड़ रुपये, जो पिछली तिमाही के 349.72 करोड़ रुपये से 13.82 फीसदी कम है, लेकिन सालाना आधार पर 29.27 फीसदी की बढ़ोतरी.
  • टोटल इनकम: 301.71 करोड़ रुपये, तिमाही-दर-तिमाही 14.47 फीसदी की गिरावट, सालाना आधार पर 29.07 फीसदी की बढ़त.
  • नेट प्रॉफिट: 7.02 करोड़ रुपये, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 20.41 फीसदी कम, लेकिन पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 127.31 फीसदी ज्यादा.

इसे भी पढ़ें- नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!

नए CFO की नियुक्ति

कंपनी ने आनंद शारदा को 11 अगस्त 2025 से नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. आनंद शारदा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 19 साल का अनुभव रखते हैं. उन्होंने पहले Parag Milkfoods, RBL Bank, DCB Bank और Publicis Groupe जैसी कंपनियों में अहम पदों पर काम किया है.

कंपनी का परिचय

Sarveshwar Foods Limited (SFL) एक ISO और USFDA सर्टिफाइड कंपनी है, जो बासमती और नॉन-बासमती चावल के उत्पादन, प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग और मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती है. जम्मू-कश्मीर और गुजरात में ऑपरेशन करने वाली इस कंपनी का इतिहास 130 साल पुराना है.

कंपनी “NIMBARK” ब्रांड के तहत FMCG और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी बनाती है, जो हिमालय की तराई से प्राप्त ऑर्गेनिक फार्म से आते हैं. SFL अपने उत्पाद पारंपरिक बिक्री चैनल, खुद के रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचती है. यह जम्मू-कश्मीर की पहली निजी खाद्य कंपनी है, जो NSE और BSE दोनों में लिस्टेड है.

मार्केट कैप और शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • 12 अगस्त को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 8.34 रुपये था.
  • बीते एक महीने में इसमें साढ़े 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
  • पिछले 5 साल में शेयर 2200 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.