नहीं रुक रही इस पेनी स्टॉक की तेजी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, 14 अगस्त को हो सकता है खास फैसला!
कंपनी के शेयर लगातार ही रैली कर रहे हैं. शेयर ने पिछले एक महीने में पैसे को करीब डेढ़ गुना बना दिया है. यह कंपनी Avance Technologies, आईटी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग और आईटी सॉल्यूशंस देने का काम करती है. कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, मैसेजिंग सर्विसेज़, मोबाइल मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, IoT और डेटा सेंटर मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में सेवाएं देती है.

Penny Stocks: सोमवार को Avance Technologies के शेयर 2 फीसदी अपर सर्किट में चले गए. शेयर का दाम बढ़कर 1.56 रुपये प्रति शेयर हो गया. इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर सिर्फ 0.52 रुपये है. इस तेजी के बाद शेयर अपने एक साल के हाई पर चले गए. इस दौरान इसमें 88 लाख की वॉल्यूम देखने को मिली. लगातार शेयर रैली कर रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 48 फीसदी चढ़ गया.
14 अगस्त को बोर्ड मीटिंग
कंपनी ने बताया कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 14 अगस्त 2025 को नवी मुंबई के रजिस्टर्ड ऑफिस में मीटिंग करेगा. इसमें पहली तिमाही (Q1 FY26) के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी फंड जुटाने के विकल्पों प्रेफरेंशियल इश्यू, राइट्स इश्यू, QIP या अन्य तरीकों पर भी विचार करेगी, जिसके लिए जरूरी रेगुलेटरी और स्टैच्यूटरी मंजूरियां ली जाएंगी.

नए बिजनेस में एंट्री की तैयारी
16 जुलाई 2025 को कंपनी ने Checkers India Technology Pvt Ltd को खरीदने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट साइन की थी. यह कंपनी Excess2Sell नाम से B2B इन्वेंट्री लिक्विडेशन मार्केटप्लेस चलाती है, जो पूरे भारत में ब्रांड्स, मैन्युफैक्चरर्स, वेंडर्स और होलसेलर्स के लिए एक्स्ट्रा या रिटर्न सामान बेचने में मदद करता है.
कंपनी का मार्केट कैप और शेयर रिटर्न्स
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 303 करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में इसने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि बीते 5 साल में इसका रिटर्न 5,600 फीसदी तक पहुंच चुका है. सिर्फ पिछले 1 महीने में ही कंपनी के शेयर ने 48 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- बदल गया इस मल्टीबैगर का नाम, 5 साल में 3300% रिटर्न, नए अवतार में भाव 40 रुपये से कम
कंपनी का बिजनेस
Avance Technologies, आईटी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग और आईटी सॉल्यूशंस देने का काम करती है. कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, मैसेजिंग सर्विसेज़, मोबाइल मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, IoT और डेटा सेंटर मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में सेवाएं देती है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ₹242 करोड़ का ऑर्डर, 9 महीने से जूझ रहा स्टॉक! गिरता शेयर पलटेगा बाजी ?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

L&T को Adani Power से मिला 15000 करोड़ का ‘Ultra-Mega’ ऑर्डर, दोनों के शेयरों में उछाल, कितना और भागेंगे?

38,398% रिटर्न, FIIs ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी! अब OIL से मिले 280 करोड़ के ऑर्डर अपडेट से 6% उछला ये छुटकू स्टॉक

क्या CDSL को पीछे छोड़ पाएगा NSDL? 250 रुपये पर हुआ था लिस्ट, अब तक दे चुका 947 फीसदी का रिटर्न
