गिरते स्टॉक को मिला RIL का सहारा! मिले करोड़ों के ऑर्डर, भाव ₹100 से कम; क्लाइंट लिस्ट में कई दिग्गज

15 अक्टूबर को Konstelec Engineers के शेयर 4.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले कई महीने में इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली है. अक्तूबर 2024 में यही शेयर 184 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था.

मिले करोड़ों के ऑर्डर, शेयर भाव ₹100 से कम Image Credit: Canva

Konstelec Engineers Share Price: इंजीनियरिंग और EPC सेक्टर की कंपनी Konstelec Engineers Limited को देश की दिग्गज कंपनी Reliance Industries Limited से 13.31 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर जामनगर, गुजरात स्थित रिलायंस के Wafer Main Plant में इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन वर्क्स के एग्जीक्यूशन के लिए दिया गया है. इस प्रोजेक्ट को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले कई महीने में इसमें भारी बिकवाली देखने को मिली है. अक्तूबर 2024 में यही शेयर 184 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था. कंपनी को लगातार नए काम मिल रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर से कंपनी शेयरों के दिन सुधरेंगे या नहीं?

सोर्स-NSE

Reliance और L&T से लगातार नए ऑर्डर्स

Reliance के इस नए कॉन्ट्रैक्ट से पहले, कंपनी को हाल ही में Larsen & Toubro (L&T) से भी 12.60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर IOCL Panipat Refinery में IAVL BOOT Project के इलेक्ट्रिकल वर्क्स से जुड़ा हुआ है. लगातार मिल रहे ऐसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स से यह साफ है कि Konstelec Engineers EPC और इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस के क्षेत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी बना रही है.

कंपनी का बैकग्राउंड और अनुभव

Konstelec Engineers Limited, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी, देश और विदेश दोनों जगह EPC (Engineering, Procurement & Construction) सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी को इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, सोलर पावर प्रोजेक्ट्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और ऑटोमेशन के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. अब तक कंपनी 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में Reliance Industries, JSW Steel, Indian Oil Corporation (IOCL) और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं.

शेयर प्रदर्शन और वैल्यूएशन

  • गुरुवार को Konstelec Engineers का शेयर 4.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
  • यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 57 रुपये से लगभग 9.6 प्रतिशत ऊपर है.
  • पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6.48 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में यह 65.64 प्रतिशत गिर चुका है.
  • पिछली तिमाही में भी स्टॉक में 3.78 प्रतिशत की गिरावट रही थी.
  • वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 94.3 करोड़ रुपये है (15 अक्टूबर 2025 तक).
  • वित्त वर्ष FY24-25 में कंपनी ने 195.66 करोड़ रुपये की आय, 4.75 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 15.09 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • कंपनी का PE रेशियो 19.86 और PB रेशियो 0.97 है.

इसे भी पढ़ें- 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

इसे भी पढ़ें- 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक, अब मिले करोड़ों के ऑर्डर, सोलर सेक्टर में उभर रही कंपनी!