52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार

इसका एक साल का हाई 843 रुपये और निचला स्तर 345.35 रुपये है. इस हिसाब से, शेयर ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 135 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. तिमाही नतीजों के मुताबिक, Q2FY26 में विजय केडिया ने अपनी कंपनी Kedia Securities Pvt Ltd के जरिए कंपनी में 9,65,000 शेयर, यानी लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

दिग्गजों का बड़ा दांव! Image Credit: Canva, tv9

Yatharth Hospital & Trauma Care Services: शेयर बाजार के जाने-माने दिग्गज निवेशक विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल ने एक हॉस्पिटल सेक्टर की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. यह वही स्टॉक है जिसने पिछले 52 हफ्तों में 135 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसमें दिग्गजों की दिलचस्पी देखने को मिली है. हाल ही में शेयर ने नया 52-सप्ताह का हाई भी बनाया है. 52-सप्ताह के निचले स्तर से 135 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Yatharth Hospital में दिग्गजों की दिलचस्पी

Yatharth Hospital & Trauma Care Services Ltd में निवेशकों की नजर अब और भी बढ़ गई है. तिमाही नतीजों के मुताबिक, Q2FY26 में विजय केडिया ने अपनी कंपनी Kedia Securities Pvt Ltd के जरिए कंपनी में 9,65,000 शेयर, यानी लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं, Q1FY26 में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने 11,00,000 शेयर लेकर 1.14 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की थी.

शेयर प्रदर्शन और मौजूदा कीमत

सोर्स-TradingView

बुधवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ, जहां सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों ही 0.70 प्रतिशत ऊपर रहे. हालांकि, Yatharth Hospital का शेयर मामूली गिरावट के साथ 0.1 प्रतिशत टूटकर 812.30 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान यह शेयर 831.55 रुपये के हाई तक गया जबकि 813.05 रुपये का लो बनाया. इसका 52-सप्ताह के हाई 843 रुपये और लो 345.35 रुपये है. इस हिसाब से, शेयर ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 135 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

कंपनी का कारोबार और विस्तार योजना

Yatharth Hospital & Trauma Care Services Ltd, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी, उत्तरी भारत की प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल चेन है. कंपनी के पास वर्तमान में 7 हॉस्पिटल हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा (400 बेड, 66 फीसदी ऑक्यूपेंसी), नोएडा (250 बेड, 83 फीसदी), नोएडा एक्सटेंशन (450 बेड, 60 फीसदी), झांसी-ऑरछा (305 बेड, 47 फीसदी) और ग्रेटर फरीदाबाद (200 बेड, 28 फीसदी) जैसे बड़े सेंटर शामिल हैं. हाल ही में कंपनी ने नई दिल्ली में 300-बेड सुविधा और फरीदाबाद सेक्टर 20 में 400-बेड हॉस्पिटल के अधिग्रहण की घोषणा की है. इन अधिग्रहणों के बाद कंपनी की कुल क्षमता 2,300 से अधिक बेड्स तक पहुंच जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद फिर रडार पर यह शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, कई राज्यों में फैला कंपनी का कामकाज

वित्तीय स्थिति और वैल्यूएशन

  • Yatharth Hospital ने Q1 FY25-26 में 267.08 करोड़ रुपये की आय, 42.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 73.8 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • कंपनी का मार्केट कैप 7,826.87 करोड़ रुपये है (15 अक्टूबर 2025 तक).
  • शेयर का PE रेशियो 55.04 है, जो निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है.
  • पिछले एक साल में शेयर में करीब 30 प्रतिशत की बढ़त रही है, जबकि पिछले एक तिमाही में यह 33.55 प्रतिशत चढ़ा है. हाल ही में शेयर ने नया 52-सप्ताह का हाई भी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस हब बनने की तैयारी में भारत, ब्रोकरेज ने लगाया इन 3 शेयरों में पर दांव! मिलेगा तगड़ा रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.