डिफेंस हब बनने की तैयारी में भारत, ब्रोकरेज ने लगाया इन 3 शेयरों में पर दांव! मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस Antique ने डिफेंस सेक्टर की अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में इस सेक्टर के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है. साथ ही कई शेयरों के बारे में बताया गया है जिनमें आने वाले समय में तेजी की उम्मीद है.

Defence Stocks: भारत सरकार ने डिफेंस सेक्टर में बड़ा टारगेट तय किया है. 2047 तक देश को विश्व का अग्रणी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब (OEM) बनाना. इसके लिए सरकार डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ावा देने, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस कर रही है. ब्रोकरेज हाउस Antique ने डिफेंस सेक्टर की अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में इस सेक्टर के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है. साथ ही कई शेयरों के बारे में बताया गया है जिनमें आने वाले समय में तेजी की उम्मीद है.
Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)
- भारत की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर मंगलवार को 4,747 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3,17,478 करोड़ रुपये है और ब्रोकरेज ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है. इसके शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 6,360 रुपये प्रति शेयर बताया है.
- भारत अपने सशस्त्र बलों का तेजी से आधुनिकीकरण कर रहा है. पुराने बेड़े (Mirage 2000, Jaguar, MiG-21) को बदलने और 11 नए स्क्वाड्रन जोड़ने की योजना से HAL को बड़ा फायदा होगा. कंपनी को आने वाले 10-15 सालों में 300 से अधिक विमान (Tejas Mk-1A, Tejas Mk-II, और AMCA) बनाने का अवसर मिलेगा.
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd (MDL)
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 2,798 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1,12,842 करोड़ रुपये है. ब्रोकरेज ने इस पर भी ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 3,856 रुपये बताया है.
- Mazagon Dock भारत की इकलौती शिपयार्ड कंपनी है जो सबमरीन और बड़े युद्धपोत बनाने में माहिर है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) के लिए बातचीत शुरू की है, जिसमें 6 स्वदेशी पनडुब्बियां बनाने की योजना है.
- यह प्रोजेक्ट FY26 तक फाइनल हो सकता है, जिससे कंपनी को आने वाले वर्षों में मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी मिलेगी.
Bharat Electronics Ltd (BEL)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर फिलहाल 402 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर है और कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,93,963 करोड़ रुपये है. ब्रोकरेज ने BEL पर भी ‘BUY’ रेटिंग दी है. इसके शेयरों के लिए 454 रुपये तय किया है.
- BEL भारत की डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की अग्रणी कंपनी है. आधुनिक युद्ध प्रणालियों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती मांग से कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है.
- कंपनी ने अब प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर से सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में खुद को स्थापित किया है. BEL अब QRSAM और MRSAM जैसी मिसाइल प्रणालियों के इंटीग्रेशन में प्रमुख भूमिका निभा रही है.
इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद फिर रडार पर यह शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, कई राज्यों में फैला कंपनी का कामकाज
नीतिगत सुधारों से रक्षा खरीद प्रक्रिया में तेजी
रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाल के महीनों में कई बड़े कदम उठाए हैं ताकि कॉन्ट्रैक्ट फाइनलाइजेशन और खरीद प्रक्रिया को और तेज और पारदर्शी बनाया जा सके. सितंबर 2025 में रक्षा खरीद मैन्युअल (DPM) को संशोधित करके मंजूरी दी गई है, जबकि डिफेंस एक्विज़िशन प्रोसीजर (DAP) में भी संशोधन दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद, MoD ने निर्णय लिया है कि सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को 6 महीनों के भीतर फाइनल किया जाएगा.
डिफेंस एक्सपोर्ट में ऐतिहासिक उछाल
- भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट ने वित्त वर्ष 2024-25 में 24,000 करोड़ रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें से 15,000 करोड़ रुपये निजी क्षेत्र से आए. सरकार ने ‘Ease of Doing Business’, ऑनलाइन लाइसेंसिंग और सरल प्रक्रियाओं के जरिए निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया है.
- अब रक्षा मंत्रालय का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2028-29 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाए. इसके लिए सरकार उन उत्पादों के लिए “Fit-for-use Certification” जारी करेगी जो अभी भारतीय सेनाओं में शामिल नहीं हुए हैं, ताकि उन्हें विदेशी बाजारों में बेचा जा सके.
इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव और मार्केट कैप 14 अक्तूबर के मुताबिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस दिवाली इन 5 हेवी स्टॉक्स पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, कहा- धमाका करेंगे ये शेयर

DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

Tech Mahindra के Q2 के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने जारी की शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस, जानें किसने क्या कहा
