इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?

कंपनी का शेयर इस समय अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 3.55 रुपये से करीब 77.5 प्रतिशत ऊपर है, जबकि 52 हफ्तों का उच्च स्तर 8.29 रुपये प्रति शेयर है. हालांकि 5 साल की अवधि में देखें तो इसमें गिरावट देखने को मिली है.

10 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

Deep Diamond India: शेयर बाजार में कल, 14 अक्तूबर को काफी हलचल रहा. इससे इतर Deep Diamond India Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. मंगलवार को कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंचकर 6.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस 5.25 रुपये से ऊपर है. कंपनी के शेयरों में आज वॉल्यूम में भी उछाल आया, जो बीएसई पर सामान्य से 2.7 गुना ज्यादा रहा. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से शानदार तेजी दिखाई है.

52 हफ्तों में 77.5 फीसदी की बढ़त

कंपनी का शेयर इस समय अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 3.55 रुपये से करीब 77.5 प्रतिशत ऊपर है, जबकि 52 हफ्तों का हाई 8.29 रुपये प्रति शेयर है. हालांकि 5 साल की अवधि में देखें तो इसमें गिरावट देखने को मिली है.

AI-बेस्ड हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखने की तैयारी

  • कंपनी ने घोषणा की है कि 17 अक्टूबर 2025 को उदयपुर स्थित अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कंपनी के AI आधारित हेल्थकेयर बिजनेस में प्रवेश पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी.
  • यह नई पहल फेस स्कैन टेक्नोलॉजी के जरिए अर्ली डिटेक्शन, डायग्नोस्टिक्स और वेलनेस सॉल्यूशंस विकसित करने पर केंद्रित होगी. साथ ही, बोर्ड इस नए बिजनेस की रोडमैप और लॉन्च प्लान पर भी फैसला करेगा, जिसका रोलआउट अगले 45 दिनों में किए जाने की योजना है.
  • कंपनी ने इस संबंध में जानकारी सेबी (LODR) रेगुलेशन 29 के तहत दी है.

कंपनी प्रोफाइल: हीरे से अब हेल्थकेयर की ओर

कंपनी 18 कैरेट असली हीरे के ज्वेलरी प्रोडक्ट जैसे रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स आदि बनाती है. कंपनी अपने उत्पादों पर 100 प्रतिशत बायबैक गारंटी देती है. इसके अलावा, यह पुरुषों के लिए कस्टम डायमंड वॉच, बेल्ट, कफलिंक और शर्ट बटन भी बनाती है.

अब कंपनी पारंपरिक ज्वेलरी बिजनेस से आगे बढ़कर AI आधारित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी सेक्टर में कदम रखने जा रही है, जिससे इसकी ग्रोथ ट्रैजेक्टरी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

शेयरहोल्डिंग और वित्तीय स्थिति

जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी मात्र 0.08 फीसदी, एफआईआई की 1.04 फीसदी और सार्वजनिक शेयरधारकों की 98.88 फीसदी है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 90.81 करोड़ रुपये है. पीई रेशियो 30.4 और पीबी रेशियो 1.46 दर्ज किया गया है.

स्टॉक परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView
  • पिछले हफ्ते में शेयर में 12.9 फीसदी की तेजी
  • पिछले तिमाही में 48.58 फीसदी की बढ़त
  • एक साल में 17.75 फीसदी की गिरावट
  • 52 हफ्तों के निचले स्तर से अब तक 76.97 फीसदी की बढ़त

इसे भी पढ़ें- ₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.