15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक, अब मिले करोड़ों के ऑर्डर, सोलर सेक्टर में उभर रही कंपनी!

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में टेलीकॉम और ट्रांसमिशन टावर, सोलर MMS, बिल्डिंग मटीरियल्स (ब्रांड Smartfix) और uPVC/एल्यूमिनियम डोर्स-खिड़कियां जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. साथ ही कंपनी के पास 20 MW का सोलर O&M पोर्टफोलियो भी है. स्टॉक 5 साल में 1,300 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

Bondada Engineering Share Price: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी Bondada Engineering Limited के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. कंपनी को हाल ही में Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) और Bhagyasree Industries से 2,32,51,483 रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स के बाद कंपनी के प्रीमियम लाइटिंग सॉल्यूशंस ने तेलंगाना मार्केट में एक मजबूत एंट्री दर्ज की है. यह स्टॉक 5 साल में 1,300 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.

GHMC और R&B डिपार्टमेंट से नया कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी को GHMC LED Street Lighting Implementation Project के तहत LED Street और Flood Lights की सप्लाई के लिए Letter of Intent (LOI) प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, कंपनी ने Bhagyasree Industries के साथ मिलकर तेलंगाना के Roads & Buildings (R&B) Department, Kondareddypalli से 60W सोलर स्ट्रीट लाइट्स की सप्लाई का ऑर्डर भी हासिल किया है.

सोर्स-BSE

इन ऑर्डर्स के साथ कंपनी के प्रोडक्ट्स को Standard Schedule of Rates (SSR) में मंजूरी मिल चुकी है. यह प्रोजेक्ट्स अगले 30 दिनों के भीतर पूरे किए जाएंगे. Bondada Engineering को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में GHMC और अन्य सरकारी विभागों से और भी ऑर्डर्स मिलेंगे.

कंपनी का बैकग्राउंड और बिजनेस मॉडल

Bondada Engineering Limited, जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी, टेलीकॉम और सोलर एनर्जी सेक्टर में EPC (Engineering, Procurement & Construction) और O&M (Operations & Maintenance) सेवाएं मुहैया करती है. कंपनी ने अब तक 12,500 से ज्यादा टेलीकॉम टावर और 4,300 किलोमीटर OFC नेटवर्क स्थापित किया है. इसके क्लाइंट्स में Reliance Jio और Airtel जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में टेलीकॉम और ट्रांसमिशन टावर, सोलर MMS, बिल्डिंग मटीरियल्स (ब्रांड Smartfix) और uPVC/एल्यूमिनियम डोर्स-खिड़कियां जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. साथ ही कंपनी के पास 20 MW का सोलर O&M पोर्टफोलियो भी है.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद फिर रडार पर यह शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, कई राज्यों में फैला कंपनी का कामकाज

शेयर प्रदर्शन और वैल्यूएशन

Bondada Engineering का शेयर बुधवार को 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 414.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 4.14 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 28.92 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

सोर्स-TradingView
  • यह स्टॉक 5 साल में 1,300 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 4,620.53 करोड़ रुपये है (15 अक्टूबर 2025 तक).
  • वित्त वर्ष FY24-25 में कंपनी ने 1,579.75 करोड़ रुपये की आय, 111.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 183.32 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • वर्तमान में कंपनी का PE रेशियो 41.3 और PB रेशियो 10.67 है.
  • कंपनी का ऑर्डर बुक सितंबर तक 15000 करोड़ रुपये तक है.

इसे भी पढ़ें- 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.