Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, गुरुवार के ये हैं ट्रिगर प्वाइंट
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई, BSE सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी 71 अंक चढ़ा. दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी. कम महंगाई और स्थिर तेल कीमतों से दिसंबर में RBI की ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ी है. रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में निवेश बढ़ सकता है.

Pre-Open Market Thursday: गुरुवार को दोनों इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई. BSE Sensex 190 अंक की तेजी आई तो वहीं Nifty में भी 71 अंक का उछाल आया. पिछले दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. इस तेजी के कारण बाजार में दो दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया.


फोकस में रहे ये शेयर
TREJHARA SOLUTIONS LIMITED – ट्रेझारा सॉल्यूशंस लिमिटेड एक आईटी सॉल्यूशंस कंपनी है. गुरुवार को बाजार खुलने से पहले 13.40 फीसदी के तेजी आई. इसके बाद ये 238 रुपये पर पहुंच गया.
Mask Investments Limited – मास्क इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी की तेजी आई. जिसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत 223.72 रुपये पर पहुंच गया.
गुजरात राफिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (GRIL) 1984 में स्थापित एक भारतीय कंपनी है. आज बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों में भी रैली देखी गई. इसका शेयर 19 फीसदी से ज्यादा उछला. इस तेजी के बाद 53 रुपये के पार चला गया.
कैसा था बुधवार को बाजार?
भारतीय शेयर मार्केट में बुधवार 15 अक्टूबर को दो दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया. 15 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 25,300 पर पहुंचने के साथ मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 575 अंक या 0.70 फीसदी उछलकर 82,605.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 183 अंक या 0.73 फीसदी बढ़कर 25,328.45 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं से बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिला.
बाजार के लिए ट्रिगर प्वाइंट
महंगाई कई सालों के निचले स्तर पर है और कच्चे तेल की कीमतें भी स्थिर हैं. इस वजह से उम्मीद बढ़ रही है कि दिसंबर में आरबीआई ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इससे रियल एस्टेट, बैंकिंग और ऑटो जैसे सेक्टरों में निवेश बढ़ सकता है, क्योंकि ये सेक्टर ब्याज दरों से बहुत प्रभावित होते हैं. दूसरी ओर, आईटी और डिफेंसिव शेयरों में कुछ बिकवाली हो सकती है, क्योंकि निवेशक अब साइक्लिकल सेक्टरों की ओर ध्यान दे रहे हैं. इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. बाजार का माहौल सकारात्मक बना हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं से बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

10 रुपये के छुटकू शेयर का मार्केट में धमाल, एक दिन में 10% तो तीन दिन में 16% उछला, ये रही तेजी की वजह

कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

LG India vs Havells vs Voltas: कौन बनेगा मुनाफा किंग, किसका बिजनेस मॉडल दमदार, देखें ग्रोथ प्लान से लेकर फाइनेंशियल
