Closing Bell: निफ्टी 24500 से नीचे और सेंसेक्स 369 अंक गिरकर बंद, ऑटो, ऑयल एंड गैस चमके; रियल्टी-बैंक टूटे

Closing Bell: लगभग एक फीसदी की बढ़त के एक दिन बाद मंगलवार 12 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर फिर से शुरू हो गया, जिसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

शेयर मार्केट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: मंगलवार को व्यापक एशियाई बाजारों के बीच प्रॉफिट और लॉस के बीच झूलने के बाद भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. 12 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,500 से नीचे गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ. लगभग 1994 शेयरों में तेजी, 1889 शेयरों में गिरावट और 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एनटीसीपी टॉप गेनर रहे. जबकि बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले में गिरावट दर्ज की गई.

शेयरउछाल (%)
टेक महिंद्रा2.03
मारुति1.98
हीरो मोटो1.79
महिंद्रा एंड महिंद्रा1.56
एनटीपीसी1.19

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी नीचे और स्मॉलकैप इंडेक्स स्थिर रहा.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला रुख देखा गया, ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस, आईटी, मीडिया में 0.3-0.7 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सत्र के 444.14 लाख करोड़ रुपये से घटकर 443.3 लाख करोड़ रुपये रह गया.

टॉप ट्रेड

  • तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 8% से ज्यादा की उछाल, पहली तिमाही का मुनाफा मजबूत बिक्री और मार्जिन के चलते दोगुना से अधिक हुआ.
  • एस्ट्रल के शेयरों में लगभग 6% की गिरावट, पहली तिमाही का PAT सालाना आधार पर 33% गिरा.
  • प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 9% गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर, पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 94% गिरा.
  • मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों में 5% से ज्यादा की गिरावट, पहली तिमाही का PAT सालाना आधार पर 94% से अधिक गिरा.

एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एवं डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह ने मार्केट क्लोजिंग पर टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने मजबूत बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबार के पहले घंटे में तेजी से बढ़त दर्ज की. हालांकि, इंडेक्स 24700 के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर नहीं टिक पाया और बाद में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सत्र के अंत तक, निफ्टी 0.40% की गिरावट के साथ 24500 के स्तर से नीचे आ गया.

निफ्टी में टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी सबसे अधिक लाभ में रहे, जिन्होंने व्यापक बाजार की कमजोरी के बीच मजबूती दिखाई. इसके विपरीत, बजाज फ़ाइनेंस और ट्रेंट सबसे अधिक नुकसान में रहे, जिससे इंडेक्स में गिरावट आई. विभिन्न क्षेत्रों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा सूचकांकों ने बेहतर प्रदर्शन किया और हरे निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी फ़ाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा नुकसान में नजर आए, जिससे वित्तीय शेयरों में दबाव का संकेत मिला.