देश के सबसे सफल फर्स्ट जेन बिजनेसमैन करते हैं ये कारोबार, हुरून लिस्ट की टॉप-20 में जानें कौन नंबर वन

Hurun India की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी परिवार 14 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ सबसे मूल्यवान पहले पीढ़ी के परिवार व्यवसाय की सूची में शीर्ष पर है. इसके बाद पूनावाला और दिवि परिवार जैसे दिग्गज फार्मा, हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर में अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

हुरून इंडिया लिस्ट 2025 Image Credit: @Canva/Money9live

Hurun First Generation Top Business Family: भारत के बिजनेस जगत में पहली पीढ़ी के परिवारों की एक खास पहचान है, जिन्होंने अपने दम पर बड़े-बड़े व्यापारिक साम्राज्य खड़े किए हैं. Hurun India की ताजा रिपोर्ट “Most Valuable Family Businesses List” में भी यही बात साफ झलकती है. इस सूची में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पहली पीढ़ी में ही इंडस्ट्री की ऊंचाइयों को छुआ और अब उनकी अगली पीढ़ी भी इस बिजनेस को आगे बढ़ा रही है.

इस इंडस्ट्री का है बोलबाला

हुरून इंडिया की इस लिस्ट में पहली पीढ़ी के टॉप 20 नामों में केवल दो ही ऐसे सेक्टर हैं जिनका बोलबाला है. फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर. हुरून लिस्ट में इन दोनों सेक्टरों के कुल 9 बिजनेस शामिल हैं. 5 फार्मास्युटिकल और 4 हेल्थकेयर. बाकी के बचे 11 कारोबारों में रियल एस्टेट, मेटल्स और माइनिंग, एनर्जी, कंस्ट्रक्शन और इजीनियरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं.

सबसे ऊपर किसका नाम?

सूची में सबसे ऊपर अडानी परिवार है, जिसकी अगुवाई गौतम अडानी कर रहे हैं. अडानी समूह की कंपनियां जैसे अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, और दूसरे ग्रुप की कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप लगभग 14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यह वैल्यूएशन भारत के किसी भी पहले पीढ़ी के परिवार व्यवसाय के लिए अब तक का सबसे बड़ा है. अडानी परिवार ने ऊर्जा, पोर्ट्स, और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स में अपने मजबूत कदम जमाए हैं और देश की आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान दिया है. गौतम अडानी की अगुवाई में यह समूह निरंतर विस्तार कर रहा है और नई तकनीकों तथा सेक्टरों में निवेश बढ़ा रहा है.

दूसरे स्थान पर पूनावाला

दूसरे नंबर पर पूनावाला परिवार है, जिसका नाम खास तौर पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के लिए जाना जाता है. इस कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये बताया गया है. सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है, जिसने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय में अहम भूमिका निभाई. पूनावाला परिवार ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान दिया है.

तीसरे स्थान पर कौन?

तीसरे स्थान पर दिवि परिवार का नाम आता है, जो फार्मास्यूटिकल सेक्टर में काम करती है. दिवि लैबोरेटरीज, जो मुरली के दिवि के नेतृत्व में है, का वैल्यूएशन 1.8 लाख करोड़ रुपये के करीब है. यह कंपनी खासकर फार्मास्यूटिकल इनोवेशन, प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट में एक बड़ी ताकत बन चुकी है.

और कौन है लिस्ट में?

इस सूची में दूसरे अहम परिवारों में नुवाल परिवार शामिल है, जो सोलर इंडस्ट्रीज के जरिए एनर्जी सेक्टर में कार्यरत है और इसका वैल्यूएशन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. रेड्डी परिवार, जो अपोलो हॉस्पिटल्स के जरिए हेल्थकेयर क्षेत्र में प्रसिद्ध है, लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के साथ सूची में है. वहीं, ग्रांधी परिवार जीएमआर के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर और एविएशन सेक्टर में 98,300 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है.

रैंकपरिवार का नामकंपनीवैल्यूएशन (रु. करोड़ में)संस्थापक का नामइंडस्ट्री सेक्टर
1अडानी परिवारअडानी एंटरप्राइज14,01,100गौतम अडानीएनर्जी
2पूनावाला परिवारसीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया2,28,000साइरस पूनावालाफार्मास्यूटिकल्स
3दिवि परिवारदिवि लैबोरेटरीज1,80,900मुरली के दिविफार्मास्यूटिकल्स
4नुवाल परिवारसोलर इंडस्ट्रीज इंडिया1,59,200सत्यानारायण नंदलाल नुवालकेमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स
5रेड्डी परिवारअपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज1,04,200प्रथप सी. रेड्डीहेल्थकेयर
6ग्रांधी परिवारजीएमआर98,300ग्रांधी मल्लिकार्जुन रावकंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग
7रेड्डी परिवारमेघा इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर85,300पी.पी. रेड्डीकंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग
8चुडगर परिवारइंटस फार्मास्यूटिकल्स58,900हसमुख चुडगरफार्मास्यूटिकल्स
9कल्याणरामन परिवारकल्याण ज्वैलर्स इंडिया57,400टी.एस. कल्याणरामनज्वेलरी
10शेट्टी परिवारनारायणा हृदयालय44,400देवी शेट्टीहेल्थकेयर
11इंजीनियर परिवारएस्ट्राल40,500संदीप इंजीनियरइंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स
12पटेल परिवारनिर्मा35,300करसनभाई पटेलएफएमसीजी
13हिरानंदानी परिवारहिरानंदानी कम्युनिटीज33,000निरंजन हिरानंदानीरियल एस्टेट
14अग्रवाल परिवारश्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी32,900महाबीर प्रसाद अग्रवालमेटल्स और माइनिंग
15अग्रवाल परिवारअजंता फार्मा32,200मन्नालाल, पुरुषोत्तम, मधुसूदन अग्रवालफार्मास्यूटिकल्स
16मूपेन परिवारडीएम हेल्थकेयर30,900आजाद मूपेनहेल्थकेयर
17मुनोट परिवारकल्पतरु29,600मफतराज पी. मुनोटरियल एस्टेट
18खोराकिवाला परिवारवोकहार्ड्ट27,900हबील एफ. खोराकिवालाफार्मास्यूटिकल्स
19शंकर परिवारब्रिगेड एंटरप्राइजेज27,200मैसूर रामचंद्रसेट्टी जयशंकररियल एस्टेट
20बोल्लिनेनी परिवारकृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज27,000भास्कर राव बोल्लिनेनीहेल्थकेयर
@हुरून इंडिया

ये भी पढे़ं- लगातार दूसरे दिन टूटा सोने का भाव, चांदी की चमक भी फीकी; जानें अब 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत