लगातार दूसरे दिन टूटा सोने का भाव, चांदी की चमक भी फीकी; जानें अब 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत
वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच दिल्ली में सोने की कीमत की बड़ी गिरावट आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सोने पर टैरिफ न लगाने के ऐलान और चीन पर टैरिफ स्थगित करने से निवेशकों की चिंता कम हुई, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में दबाव आया. जानें क्या है नया भाव.

Gold Rate Today: राजधानी में मंगलवार, 12 अगस्त को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट देखी गई है. सोने की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई और यह अब 10 ग्राम के लिए 1,01,520 रुपये पर आ गया है. यह गिरावट वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच दर्ज की गई है, जिसमें निवेशकों ने सावधानी बरती. सोमवार को सोने की कीमत 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम के लिए 1,02,520 रुपये थी. स्थानीय बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,000 रुपये गिरकर 1,01,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई.
ट्रंप के बयान से मिली राहत
Abans Financial Services के CEO चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यह स्पष्ट करने के बाद कि सोने के आयात पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा, सोने की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि व्हाइट हाउस से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इस घोषणा ने व्यापार संबंधी चिंताओं को कम किया है. इसके अलावा, व्हाइट हाउस ने सोमवार को चीन के खिलाफ उच्च स्तर के टैरिफ को 11 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया, जिससे वैश्विक आर्थिक तनाव में कुछ कमी आई और इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा.
रुपया मजबूत, चांदी में भी गिरावट
मंगलवार, 12 अगस्त को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 87.65 पर पहुंच गया. इसी दिन चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई और यह 2,000 रुपये घटकर 1,12,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) पर आ गई, जबकि सोमवार को यह 1,14,000 रुपये थी.
वैश्विक स्तर पर क्या है स्थिति?
न्यूयॉर्क में वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 3,347.18 डॉलर प्रति औंस पर रही, जो 0.13 फीसदी की बढ़त दर्शाती है. ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिषा चैनानी ने कहा कि ट्रंप की घोषणा से सोने के आयात पर टैरिफ न लगाने की जानकारी मिलने के बाद सोने की कीमतें 3,400 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई. वहीं, स्पॉट सिल्वर की कीमतों में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई और यह 37.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों की नजरें अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर
चैनानी ने बताया कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और खुदरा बिक्री के आंकड़े निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण संकेत होंगे, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति की दिशा तय करने में मदद करेंगे. इसके अलावा, अमेरिकी फेड अधिकारियों के भाषण भी डॉलर के मूल्य निर्धारण और सोने-चांदी की कीमतों पर असर डालेंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ का तोड़ बनेंगे ये 50 देश, भारत सरकार बना रही खास प्लान, 90 फीसदी निर्यात को मिलेगा सहारा
Latest Stories

राज्यसभा से भी पास हुआ नया इनकम टैक्स बिल 2025, खत्म होगा 1961 का पुराना आयकर कानून

NSDL vs CDSL: कमाई में कौन है किंग? आंकड़ों ने बता दी पूरी कहानी, जानें- किसका मुनाफा सबसे ज्यादा

RVNL का मुनाफा 40 फीसदी घटा, रेवेन्यू में भी गिरावट; जानें- शेयर का क्या है हाल
