316 गुना सब्‍सक्राइब हुए IPO की आज अग्निपरीक्षा, GMP दे रहा 34.29% मुनाफे का सिग्‍नल, क्‍या NSDL जैसा देगा रिटर्न

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 12 अगस्‍त यानी आज मार्केट में लिस्‍ट होने वाले हैं. ये एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्‍ट होंगे. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था. इसी वजह से यह 300 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ था.

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ 12 अगस्‍त को मार्केट में एंट्री होगी Image Credit: money9

Highway Infrastructure IPO: शेयर बाजार में आज यानी 12 अगस्त को हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आईपीओ की एंट्री होने वाली है. इसके शेयर BSE और NSE पर सुबह 10:00 बजे लिस्‍ट होंगे. यह आईपीओ निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. यही वजह है कि इसे सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान 316.64 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP भी अच्‍छे मुनाफे का सिग्‍नल दे रहा है. चूंकि इनदिनों मार्केट में NSDL के शेयर काफी चर्चाओं में है. हाल ही में इसकी लिस्टिंग हुई है. तब से इसने निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. ये लिस्टिंग के बाद से करीब 45 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है. ऐसे में निवेशक आस लगाए हैं कि क्‍या हाईवे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर भी उन्‍हें वैसा ही फायदा पहुंचाएंगे.

Highway Infrastructure IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों ने जमकर प्‍यार लुटाया. ये कुल 316.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 164.48 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 432.71 गुना, और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 473.10 गुना बोली लगाई.

GMP दे रहा कमाई का सिग्‍नल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 12 अगस्‍त की सुबह 6:55 बजे तक हाईवे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹24 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹70 के मुकाबले ₹94 पर लिस्ट हो सकता है. यह निवेशकों के लिए 34.29% मुनाफे का संकेत दे रहा है.

यह भी पढ़ें: मौसम के मिजाज ने बिगाड़ा इन 2 मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स का खेल, 15 फीसदी तक टूट गए शेयर, निवेशकों को झटका

IPO से जुड़ी डिटेल

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का ₹130 करोड़ का आईपीओ 5 से 7 अगस्त तक खुला था, जिसमें 1.39 करोड़ नए शेयर (₹97.52 करोड़) और 46.4 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (₹32.48 करोड़) शामिल थे. 8 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट पूरा हुआ था.

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

इंदौर आधारित हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टोल कलेक्शन, ईपीसी प्रोजेक्ट्स (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, और कंस्ट्रक्शन), और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है. कंपनी सड़कों, हाईवे, पुलों और रिहायशी प्रोजेक्ट्स के निर्माण और रखरखाव में माहिर है. इसकी स्‍थापना 1995 में हुई थी. ये11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में टोल कलेक्शन के साथ ANPR और RFID जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करती है. कंपनी ने अब तक 24 टोल प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और 7 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जबकि 63 ईपीसी प्रोजेक्ट्स पूरे कर 20 पर काम जारी है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.