NSDL की आज खुलेगी कुंडली, एक दिन पहले इंट्रा डे हाई से 12% टूटा था शेयर, क्या आगे तेजी रहेगी बरकरार
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर लिस्टिंग के बाद से छाए हुए हैं. इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 800 रुपये से बढ़कर 1283 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसने निवेशकों की खूब चांदी कराई है. 12 अगस्त को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है, जिसमें NSDL की पूरी कुंडली सामने आएगी.

NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर मार्केट में एंट्री लेने के वक्त से ही धमाल मचा रहे हैं. इसकी लिस्टिंग भले ही 10 फीसदी प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 880 रुपये पर हुई थी, मगर इसके बाद से इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर अब तक 54 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं, लेकिन 12 अगस्त को कंपनी की कुंडली खुलने से पहले इसके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
11 अगस्त को NSDL के शेयर 12% से ज्यादा गिरकर ₹1,273 पर बंद हुए. लिस्टिंग के बाद पहली बार इसके शेयर लुढ़के हैं. हालांकि इसके बावजूद ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड से ऊपर है. वहीं 12 अगस्त यानी आज भी इसके शेयर 0.84% चढ़कर 1283.75 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इसके शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से लगभग 54 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. निवेशकों की नजर अब NSDL के नतीजों पर है. कंपनी 12 अगस्त यानी आज अपनी बोर्ड मीटिंग में पहले तिमाही के नतीजे जारी करेगी.
पहली तिमाही नतीजों पर नजर
NSDL की बोर्ड मीटिंग आज, 12 अगस्त को होगी, जिसमें जून 2025 को समाप्त तिमाही (Q1 FY26) के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे घोषित किए जाएंगे. आईपीओ से पहले नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही (Q4 FY25) में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.8% बढ़कर ₹83.3 करोड़ रहा. वहीं इस तिमाही में कुल आय 10% बढ़कर ₹394 करोड़ हो गई. पूरे वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के लिए NSDL का शुद्ध मुनाफा 24.6% बढ़कर ₹343 करोड़ तक पहुंच गया था, जबकि कुल आय में 12.4% की वृद्धि हुई और यह ₹1,535 करोड़ रही.
विवरण | Q4 FY25 (जनवरी-मार्च 2025) | पूरे वर्ष FY25 |
---|---|---|
कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा | ₹83.3 करोड़ (4.8% वृद्धि) | ₹343 करोड़ (24.6% वृद्धि) |
कुल आय | ₹394 करोड़ (10% वृद्धि) | ₹1,535 करोड़ (12.4% वृद्धि) |
निवेशकों का क्या है रुख?
NSDL का IPO ₹4,011.60 करोड़ का था, जो 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें QIBs, NIIs और रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई थी. इसके शेयर 6 अगस्त को लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से एनएसडीएल के शेयर लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन रिजल्ट से पहले इसके शेयरों में गिरावट आई है, ऐसे में निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले इसके तिमाही रिजल्ट पर है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन और प्लानिंग से इस बात का अंदाजा लगेगा कि NSDL के शेयरों में आगे तेजी जारी रहेगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: NSDL के बाद क्या अब NSE IPO बनेगा सोने का अंडा, सचिन समेत इन दिग्गजों का दांव, अनलिस्टेड शेयरों ने मचाई तबाही
NSDL का कारोबार
1996 में स्थापित, NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो डीमैट खातों के जरिए डिजिटल सिक्योरिटीज को संभालती है. 31 मार्च 2025 तक इसके पास ₹511 लाख करोड़ की एसेट्स अंडर कस्टडी थीं, जो भारत के डीमैट सिक्योरिटीज का 87-89% है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये 3 दिग्गज बने फ्रीडम स्टॉक, 15 अगस्त से पहले निवेश का मौका, 300 फीसदी तक मिलेगा डिविडेंड!

ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में झंडे गाड़ने को तैयार ये पावर स्टॉक, मिला 1500 करोड़ का ऑर्डर, 3 महीने में दिया 101% का रिटर्न

Hindalco के शेयर डुबाएंगे पैसे! Emkay Global ने घटाया टारगेट प्राइस, ट्रंप टैरिफ बिगाड़ेंगे चाल
