मौसम के मिजाज ने बिगाड़ा इन 2 मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स का खेल, 15 फीसदी तक टूट गए शेयर, निवेशकों को झटका

शेयर बाजार का मूड 11 अगस्‍त को रोबस्‍ट था, इसके बावजूद वोल्‍टाज और पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. मौसम के मिजाज ने इन्‍हें सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है, इसके अलावा कुछ दूसरे काराणों से भी इनके शेयराें में गिरावट देखने को मिली है.

Voltas और PG Electroplast के शेयरों में गिरावट Image Credit: money9

AC Stocks Falling: भारतीय शेयर बाजार में 11 अगस्त को थोड़ी रौनक देखने को मिली. बीएसई और सेंसेक्स दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन इस तेजी के बीच एयर-कंडीशनर यानी AC कंपनियों के शेयरों में मायूसी छाई रही. इस इंडस्‍ट्री की दो दिग्‍गज कंपनियों वोल्टास और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मानसून के मिजाज के चलते एसी की मांग कम हो गई है, जिसके चलते इनकी बिक्री प्रभावित हुई है. इसका असर स्‍टॉक्‍स से लेकर इनकी कमाई तक पड़ा है. इसके अलावा कुछ दूसरे कारणों ने भी इन कंपनियों के शेयरों पर असर डाला है.

तिमाही नतीजों ने किया निराश

Voltas और PG Electroplast के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह उनकी पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे रहे. वोल्टास की कुल आय में 20% की कमी आई, जबकि इसका शुद्ध मुनाफा 58% तक लुढ़क गया. वहीं पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का रेवेन्‍यू भले ही 14% सालाना बढ़ी हो, लेकिन इसका शुद्ध मुनाफा 21.44% तक घट गया. इन कमजोर नतीजों ने निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है.

मौसम ने उम्‍मीदों पर फेरा पानी

गर्मी के मौसम में एसी की डिमांड काफी ज्‍यादा रहती है, लेकिन वोल्‍टाज और पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट के शेयरों में आई गिरावट की एक और बड़ी वजह अप्रत्याशित मौसम भी है. इस साल गर्मी देर से शुरू हुई जिससे तापमान ज्यादा उछला नहीं. वहीं जल्दी आए मॉनसून ने गर्मी के प्रकोप को कम कर दिया है, जिससे एयर-कंडीशनर की मांग में भारी कमी आई है. पिछले साल की तुलना में यह स्थिति और भी खराब रही. इस बार कम मांग और ज्यादा इन्वेंट्री के चलते कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

कितने टूटे शेयर?

PG Electroplast के शेयर 11 अगस्‍त को 15% टूटकर 502 रुपये पर बंद हुए, वहीं Voltas के शेयर 5.5% फिसलकर 1,234 रुपये पर आ गए. वहीं पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट के शेयर एक हफ्ते में 34 फीसदी तक लुढ़क गए हैं, जबकि वोल्‍टाज के शेयरों में भी एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. एसी इंडस्ट्री के दूसरे खिलाड़ी भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे. इनमें एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयर 6.5% और ब्लू स्टार के शेयर 2% लुढ़क गए हैं.

यह भी पढ़ें: NSDL के बाद क्‍या अब NSE IPO बनेगा सोने का अंडा, सचिन समेत इन दिग्‍गजों का दांव, अनलिस्‍टेड शेयरों ने मचाई तबाही

कंपनी ने क्‍या तय किया लक्ष्‍य?

पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट और वोल्‍टाज दोनों कंपनियां भविष्य को लेकर आशावादी हैं. वोल्टास के मुताबिक, FY23 से FY26 तक वॉल्यूम में 20% से ज्यादा की सालाना वृद्धि देखने को मिली है. वोल्टास को उम्मीद है कि इन्वेंट्री सामान्य हो जाएगी और नई ऊर्जा दक्षता नियमों के साथ मांग बढ़ेगी. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का मानना है कि रूम एसी और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स की मांग में अभी काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि इनकी पहुंच अभी कम है. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने FY26 के लिए 57-58 अरब रुपये के रेवेन्‍यू का अनुमान लगाया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.