बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 80000 के ऊपर; मीडिया, मेटल और IT शेयरों में जोरदार तेजी, NSDL आज भी चढ़ा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार गिरकर खुला था, हालांकि चंद मिनटों में बाजार ने चाल बदल ली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146 अंकों की तेजी के साथ 80,742 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 45 अंक चढ़कर 24,632 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी मीडिया और आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.59 फीसदी चढ़े. निफ्टी प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 0.36 फीसदी और 0.13 फीसदी की गिरावट रही.

बाजार गिरकर खुला. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज, 12 अगस्त को बाजार गिरकर खुला था. हालांकि कुछ ही मिनट में बाजार हरे निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146 अंकों की तेजी के साथ 80,742 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 45 अंक चढ़कर 24,632 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, मेटल और IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुख देखने को मिला. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी गिरा. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.11 फीसदी चढ़ा.

सेक्टर चेक

निफ्टी मीडिया और आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.59 फीसदी चढ़े. निफ्टी प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 0.36 फीसदी और 0.13 फीसदी की गिरावट रही.

NSDL आज भी तेज

आज के कारोबारी सत्र NSDL के शेयरों में तेजी रही. शुरुआती कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1320 रुपये पर कारोबार कर रही थी. आज कंपनी के तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनीओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
टाटा स्टील158.52160.58158.50158.52160.521.26%
टेक महिंद्रा1,482.601,499.801,481.001,481.101,499.701.26%
हीरो मोटोकॉर्प4,589.004,617.404,571.004,562.204,606.000.96%
एल एंड टी3,680.003,701.503,673.103,668.403,701.500.90%
महिंद्रा एंड महिंद्रा3,186.103,219.903,185.103,186.203,215.000.90%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनीओपन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
डॉ. रेड्डी1,210.001,212.001,204.101,219.501,209.60-0.81%
बीईएल384.00385.35379.55383.90381.90-0.52%
ग्रासिम2,757.002,761.902,736.202,758.902,737.70-0.41%
अपोलो हॉस्पिटल7,259.007,268.007,229.507,259.007,230.50-0.39%
आयशर मोटर्स5,679.505,685.005,649.005,671.505,653.50-0.32%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:15 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 761 अंकों की तेजी देखने को मिली है.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.30 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 22 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 30 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

सोमवार को बाजार में रही शानदार तेजी

सोमवार, 11 अगस्त को सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 746 अंक उछलकर 80,604 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 222 अंक बढ़कर 24,585 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और केवल 4 में गिरावट आई थी। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, जोमैटो और SBI के शेयरों में 3.2% तक की मजबूती रही, वहीं ICICI बैंक, एयरटेल और BEL में मामूली गिरावट देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट दर्ज हुई। सेक्टोरल इंडेक्स में NSE का PSU बैंकिंग इंडेक्स 2.2% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.