Elon Musk vs Apple: एपल पर open AI को बढ़ावा देने का आरोप, मुकदमा करने की धमकी दी; जानें पूरा मामला
एलन मस्क ने एपल कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एपल OpenAI को फायदा पहुंचा रहा है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "ऐपल का यह रवैया बाकी AI कंपनियों को नंबर 1 बनने से रोकता है. यह पूरी तरह से गलत है. हमारी कंपनी xAI इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी."

Elon Musk vs Apple: एलन मस्क ने एपल कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एपल OpenAI को फायदा पहुंचा रहा है. मस्क का कहना है कि एपल का ऐप स्टोर ऐसा सिस्टम इस्तेमाल करता है, जिसमें ओपनएआई का ChatGPT ऐप ही नंबर 1 रैंक पर आता है. बाकी किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी का ऐप इस रैंक पर नहीं पहुंच पाता. मस्क का मानना है कि यह गलत है. उन्होंने इसे “एंटीट्रस्ट वायलेशन” यानी बाजार में प्रतिस्पर्धा के खिलाफ काम बताया.
बाकी AI कंपनियों को नंबर 1 बनने से रोकता है एपल
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “एपल का यह रवैया बाकी AI कंपनियों को नंबर 1 बनने से रोकता है. यह पूरी तरह से गलत है. हमारी कंपनी xAI इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी.” उन्होंने यह भी कहा कि एपल ने निष्पक्षता के बजाय ओपनएआई को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. मस्क ने एक अन्य पोस्ट में इस बात का समर्थन किया कि एपल ओपनएआई को इसलिए बढ़ावा दे रहा है क्योंकि वह अपने फोन और सॉफ्टवेयर में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करता है.
दरअसल, एपल ने अपने सिरी वॉयस असिस्टेंट को और स्मार्ट बनाने के लिए चैटजीपीटी को जोड़ा है. जब सिरी किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाती, तो चैटजीपीटी उसका जवाब देता है. इसके अलावा, एपल ने पिछले साल अपनी WWDC कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल उनके लेखन टूल और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर में भी किया जाएगा.
मस्क और Open AI की पुरानी दुश्मनी
हाल ही में, जब ओपनएआई ने अपना नया मॉडल GPT-5 लॉन्च किया, तो मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को चेतावनी दी कि ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को खा जाएगी. मस्क अब अपनी AI चैटबॉट “ग्रोक” (Grok) को और बेहतर बनाने में जुटे हैं. उन्होंने ग्रोक के फोटो और वीडियो जेनरेटर फीचर इमेजिन (Imagine) को मुफ्त कर दिया है. साथ ही, ग्रोक 4 मॉडल को भी सभी के लिए उपलब्ध कराया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories

Vivo X200 FE Review: 6500mAh बैटरी के साथ इन शानदार फीचर्स से लैस, कीमत 54,999 रुपये से शुरू

Vivo V60 भारत में लॉन्च, 16GB रैम, बड़ी बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले; जानें क्या है कीमत

25 देशों के 80% बच्चे हो रहे साइबरबुलिंग के शिकार, इन टिप्स को फॉलो करके रहें सेफ, यहां करें शिकायत
