Vivo V60 भारत में लॉन्च, 16GB रैम, बड़ी बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले; जानें क्या है कीमत
Vivo ने भारत में नया Vivo V60 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, Zeiss ट्रिपल कैमरा, 90W फास्ट चार्जिंग और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसी के साथ फोन में एआई के कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है. जानें क्या है कीमत और कहां से कर सकते हैं खरीदारी.

Vivo V60 Launched in India: Vivo ने भारत में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी के पिछले मॉडल Vivo V50 का अपग्रेड वर्जन है, जिसमें कई अहम सुधार किए गए हैं. खासतौर पर प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी में यह फोन पहले से बेहतर हुआ है. Vivo V60 19 अगस्त से Vivo की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Vivo V60 के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
फोन में 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K है. इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 5000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन बेहद साफ और चमकीली दिखती है.
डिजाइन और वजन
रंग के आधार पर वजन थोड़ा अलग है- मिस्टी ग्रे वेरिएंट 192 ग्राम, ऑस्पीशियस गोल्ड 200 ग्राम और मूनलिट ब्लू 201 ग्राम वजन के साथ आता है. फोन की मोटाई लगभग 7.65mm से 7.75mm के बीच है.
प्रोसेसर
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर लगा है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है. यह प्रोसेसर तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है.
रैम और स्टोरेज
Vivo V60 में 16GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज विकल्प उपलब्ध है.
ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. Vivo ने इस फोन के लिए 4 बड़ी Android अपडेट्स और 6 साल तक सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है.
AI फीचर्स
Vivo V60 में कई AI आधारित टूल्स दिए गए हैं जैसे AI इमेज एक्सपैंडर, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, AI कैप्शन्स और AI आधारित स्पैम कॉल ब्लॉकिंग.
कैमरा सेटअप
Vivo V60 में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है. दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस है, जो जूम के लिए बेहतर है. तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है. दोनों फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.
बैटरी और दूसरे फीचर्स
फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसका मतलब है कि फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा और लंबे समय तक चलेगा. Vivo V60 में IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन भी है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है. साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
क्या है Vivo V60 की कीमत और वैरिएंट्स?
Vivo V60 को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है:
- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 36,999 रुपये में मिलेगा.
- 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 38,999 रुपये में है.
- 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 40,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.
- सबसे प्रीमियम वेरिएंट जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है, उसकी कीमत 45,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर बच सकती है आपकी प्राइवेसी? जानें क्या है कॉपी-पेस्ट मैसेज का सच
Latest Stories

OpenAI से दो-दो हाथ करने को तैयार मस्क, लॉन्च किया Grok 5; सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ Grok 4

Vivo X200 FE Review: 6500mAh बैटरी के साथ इन शानदार फीचर्स से लैस, कीमत 54,999 रुपये से शुरू

25 देशों के 80% बच्चे हो रहे साइबरबुलिंग के शिकार, इन टिप्स को फॉलो करके रहें सेफ, यहां करें शिकायत
