Vivo X200 FE Review: 6500mAh बैटरी के साथ इन शानदार फीचर्स से लैस, कीमत 54,999 रुपये से शुरू
ये फोन छोटा और हल्का है, हाथ में पकड़ने में बहुत आरामदायक है. इसका लुक प्रीमियम है, पीछे मैट ग्लास और मेटल फ्रेम है. ये IP68 और IP69 रेटेड है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित है. इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी दोनों हैं, जो तेज काम करते हैं.

Vivo X200 FE Review: आज हम Vivo X200 FE फोन के बारे में बात करेंगे. ये एक छोटा और शानदार फोन है, जो अच्छा परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा, और आकर्षक डिजाइन देता है. Vivo X200 FE (12GB रैम, 256GB स्टोरेज) की कीमत 54,999 रुपये है. ये OnePlus 13s के बराबर और Samsung S25 से सस्ता है. गैजेट्स 9 की टीम ने इसका रिव्यू किया. ऐसे में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये फोन छोटा और हल्का है, हाथ में पकड़ने में बहुत आरामदायक है. इसका लुक प्रीमियम है, पीछे मैट ग्लास और मेटल फ्रेम है. ये IP68 और IP69 रेटेड है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित है. इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी दोनों हैं, जो तेज काम करते हैं. फोन थोड़ा मोटा है क्योंकि इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी है, जो इतने छोटे फोन के लिए खास है.
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
डिस्प्ले बहुत शानदार है. रंग चटकीले और प्राकृतिक हैं. लंबे समय तक स्क्रीन देखने पर भी आंखों को थकान नहीं होती. ये स्क्रीन तेज और साफ है, जो वीडियो और गेमिंग के लिए बढ़िया है. फोन में Dimensity 9310+ प्रोसेसर है. ये सबसे बेहतरीन प्रोसेसर नहीं है, लेकिन रोजमर्रा के काम और गेमिंग के लिए ठीक है. गेमिंग के दौरान फोन थोड़ा गर्म हो सकता है, पर ज्यादा परेशान नहीं करता. ये Funtouch OS पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है. इसमें 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. UI ठीक है, लेकिन अब इसमें कुछ नयापन चाहिए.
कैमरा
Vivo X200 FE का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसमें 50MP का मुख्य कैमरा (Sony LYT702), 50MP का 3x टेलीफोटो (Sony IMX882), और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फोटो बहुत शानदार आती हैं, रंग प्राकृतिक और डिटेल्स साफ हैं. पोर्ट्रेट फोटो में बैकग्राउंड ब्लर अच्छा है. रात में भी फोटो ठीक आती हैं, हालांकि और बेहतर हो सकती थीं. सेल्फी कैमरा भी शानदार है. वीडियो 4K 30fps तक रिकॉर्ड हो सकता है, पर फोटो की तुलना में वीडियो उतने अच्छे नहीं. अल्ट्रा-वाइड लेंस थोड़ा बेहतर हो सकता था. फिर भी, इस कीमत में कैमरा शानदार है.
बैटरी
6500mAh की बैटरी इस छोटे फोन में कमाल की है. ये पूरे दिन और उससे ज्यादा चलती है. हमने गेमिंग और सोशल मीडिया यूज किया, फिर भी 30 फीसदी बैटरी बची. 90W फास्ट चार्जिंग से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. अगर आप छोटा, स्टाइलिश, और शानदार कैमरे वाला फोन चाहते हैं, तो Vivo X200 FE बढ़िया विकल्प है. कीमत के हिसाब से ये वैल्यू फॉर मनी है. प्रोसेसर और अल्ट्रा-वाइड कैमरा थोड़ा बेहतर हो सकता था, लेकिन कुल मिलाकर ये फोन शानदार है.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories

OpenAI से दो-दो हाथ करने को तैयार मस्क, लॉन्च किया Grok 5; सभी यूजर्स के लिए फ्री हुआ Grok 4

Vivo V60 भारत में लॉन्च, 16GB रैम, बड़ी बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले; जानें क्या है कीमत

25 देशों के 80% बच्चे हो रहे साइबरबुलिंग के शिकार, इन टिप्स को फॉलो करके रहें सेफ, यहां करें शिकायत
