मक्‍के से कमाई करने वाली कंपनी का कल खुलेगा IPO, 306 करोड़ के इश्‍यू पर दांव लगाने का मौका, GMP दमदार

मक्‍के से जुड़े प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी Regaal Resources का IPO 12 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने वाला है. ऐसे में आईपीओ से कमाई की तलाश करने वालों के लिए अच्‍छा मौका हो सकात है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.

Regaal Resources IPO 12 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा Image Credit: money9

Regaal Resources IPO: कोलकाता की एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का आईपीओ 12 अगस्त 2025 से मार्केट डेब्‍यू को तैयार है. इसके इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेशक मंगलवार से बोली लगा सकेंगे. मक्‍के से जुड़े प्रोडक्‍ट से कमाई करने वाली ये कंपनी आईपीओ से 306 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रख रही है.

अगर आप इस IPO में दांव लगाने की सोच रहे हैं, तो इसके फाइनेंशियल्‍स पर नजर डालना जरूरी है. यह कंपनी मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड स्टार्च, फूड-ग्रेड स्टार्च (मक्का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर) और को-प्रोडक्ट्स जैसे ग्लूटेन और फाइबर भी बनाती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B पर केंद्रित है, जो फूड, पेपर, टेक्सटाइल, फार्मा, और एनिमल फीड इंडस्ट्रीज को सप्लाई करता है.

कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली?

यह मेनबोर्ड IPO बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जो 306 करोड़ रुपये का है. इसमें 2.06 करोड़ नए शेयर और 94 लाख शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) जारी की जाएगी. प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट (144 शेयर) के लिए न्यूनतम 13,824 रुपये का निवेश करना होगा.

GMP क्‍या दे रहा सिग्‍नल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ का इसका GMP 11 अगस्त 2025 की सुबह 11:53 बजे तक ₹22 दर्ज किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 102 रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ ₹124 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 21.57% के मुनाफे की उम्‍मीद है.

कितना हिस्‍सा है रिजर्व?

  • कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए है.
  • 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व किया है.
  • पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
  • MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.

कंपनी की कैसी है वित्तीय स्थिति?

Regaal Resources ने FY25 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 115.3% की उछाल के साथ FY24 के 22.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.67 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 52.5% बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY24 में 600.02 करोड़ रुपये था. वहीं EBITDA 112.79 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. हालांकि, कंपनी के कर्ज में 41.95% की बढ़ोतरी हुई और यह FY25 में 507.05 करोड़ रुपये रहा.

वित्तीय पैरामीटरFY24 (करोड़ रुपये)FY25 (करोड़ रुपये)YoY वृद्धि (%)
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT)22.1447.67115.3%
रेवेन्यू (ऑपरेशंस से)600.02915.1652.5%
EBITDA56.39*112.79100%*
कुल कर्ज357.21507.0541.95%

यह भी पढ़ें: BlueStone Jewellery IPO के GMP की चमक पड़ी फीकी, निवेशकों से मिल रहा ठंडा रिस्‍पांस, सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त

कंपनी के बारे में डिटेल

2016 में स्थापित रीगल रिसोर्सेज का प्रोडक्‍शन 2018 से शुरू हुआ था. यह देश की प्रमुख मक्का आधारित प्रोसेसिंग कंपनी है. कोलकाता में इसका मुख्यालय है, जबकि यह कंपनी बिहार के किशनगंज में 54.03 एकड़ में फैले अपने जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज (ZLD) प्लांट में 750 टन रोजाना की क्रशिंग क्षमता के साथ मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड स्टार्च समेत दूसरे कई प्रोडक्‍ट बनाती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.