BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

BPCL का Q1 FY26 मुनाफा 141% बढ़कर 6,839 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसक अलावा कंपनी का मार्जिन 6.32% तक पहुंचा गया है. जबकि खर्च में 2% गिरावट और EBITDA में 68% का उछाल आया है. माना जा रहा है कि कंपनी के बढ़े हुए प्रॉफिट के पीछे सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार की तरफ से LPG पर दी गई सब्सिडी है.

बीपीसीएल Image Credit: GettyImages

BPCL Q1 Results: महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अप्रैल से जून, 2025 की तिमाही में 6,839.02 करोड़ रुपये का Consolidated Net Profit रिपोर्ट किया है. पिछले साल की समान तिमाही में यह करीब 2,841.55 करोड़ रहा था. इस तरह सालाना आधार पर 140.67% की बढ़ोतरी हुई है.

रेवेन्यू बढ़ा, खर्च घटा

BPCL का Revenue from Operations 1,29,614.69 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,28,106.39 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह रेवेन्यू में केवल 1% का इजाफा हुआ है. लेकिन, कंपनी के कुल खर्च में 2% की गिरावट आई है. यह अब घटकर 1,22,583.43 करोड़ पर आ गया है. जबकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह खर्च 1,25,054.86 करोड़ रुपये रहा था. खर्च में कमी और मांग में सुधार की वजह से तिमाही प्रदर्शन में मजबूत आई है.

ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार

ऑपरेशन के मोर्चे पर भी BPCL का प्रदर्शन दमदार रहा है. कंपनी के EBITDA में 68% का उछाल आया है. यह बढ़कर 10,427.66 करोड़ हो गया है. इसके अलावा ऑपरेटिंग मार्जिन Q1 FY26 में 6.32% रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह केवल 2.68% और पिछली तिमाही (Q4 FY25) में 4.09% था.

क्यों बढ़ा प्रॉफिट?

BPCL के तिमाही नतीजों पर सरकार की ओर से बड़ी राहत भी मिली है. पिछले सप्ताह ही कैबिनेट ने 30,000 करोड़ की LPG सब्सिडी को मंजूरी दी है. BPCL के साथ ही इसका फायदा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को भी मिलेगा. यह सब्सिडी पिछले 15 महीनों में लागत से कम दाम पर LPG बेचने से हुए घाटे की भरपाई के लिए है. इस रकम को 12 किश्तों में दिया जाएगा.

मापदंडQ1 FY25Q1 FY26बदलाव
शुद्ध लाभ₹2,841.55 करोड़₹6,839.02 करोड़+140.7%
राजस्व₹1,28,106.39 करोड़₹1,29,614.69 करोड़+1%
कुल खर्च₹1,25,054.86 ₹1,22,583.43 करोड़−2%
ऑपरेटिंग मार्जिन2.68%6.32%

शेयर में हल्की गिरावट

Q1 रिजल्ट्स की घोषणा से पहले बुधवार को BPCL का शेयर NSE पर 323.70 रुपये पर बंद हुआ. 322.80 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 0.25% नीचे था. हालांकि, पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने 26% और वर्ष-दर-वर्ष (YTD) 9% का रिटर्न दिया है. पांच साल की अवधि में BPCL निवेशकों को 53% का रिटर्न दे चुका है.

क्या हैं आगे की संभावनाएं?

BPCL का कहना है कि आने वाले महीनों में भी ईंधन की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है. वहीं, कॉस्ट कंट्रोल और रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बरकरार रह सकती है. इसके अलावा सरकार से मिली LPG सब्सिडी का असर भी आने वाली तिमाहियों के नतीजों में दिख सकता है.

TradingView पर BPCL Share Price Prediction के चार्ट पर 23 एनालिस्ट्स के रिव्यू के हिसाब से 1 साल के लिए अलग-अलग प्राइस टारगेट रेंज दिखाई गई हैं. इस चार्ट के मुताबिक 11 अगस्त, 2025 के CMP 322 रुपये से जो औसत टारगेट निकलता है, वह 369 रुपये का है, जो 14.43% अपसाइड ग्रोथ की संभावना दिखाता है. वहीं, अधिकतम टारगेट 481 रुपये का है, जो अपसाइड करीब 49 फीसदी रिटर्न की संभावना दिखाता है. वहीं, डाउनसाइड में स्टॉक में 31-32 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है और शेयर प्राइस 220 रुपये तक गिर सकती है.

यह भी पढ़ें: NSDL Q1 : मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 89.62 करोड़ हुआ, आय 5 फीसदी घटी; क्या होगा शेयर पर असर?

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.