50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज
क्या आप भी कर्ज मुक्त कंपनी की तलाश में हैं जिनके शेयर भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हों? आइए आपको 4 ऐसी कंपनी के बारे में बताते हैं जिनपर कर्ज जीरो है और इनके शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब आधे भाव तक सस्ते मिल रहे हैं.

Debt-free stocks: शेयर बाजार में अक्सर स्मॉल-कैप कंपनियां बड़ी और मशहूर कंपनियों के मुकाबले नजरअंदाज हो जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ छोटी कंपनियां बेहद मजबूत वित्तीय स्थिति में होती हैं, खासकर वे जो कर्ज-मुक्त हैं. कर्ज न होने का मतलब है कि कंपनी अपना मुनाफा ब्याज चुकाने में खर्च करने के बजाय ग्रोथ में लगा सकती है, जिससे इन कंपनियों की तेजी से ग्रोथ की उम्मीद कर सकते हैं. इसका असर सीधा इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आइए आपको 4 ऐसी कंपनी के बारे में बताते हैं जिन पर कर्ज जीरो है और जिनके शेयर अपने ऑल टाइम हाई से करीब आधे भाव तक सस्ते मिल रहे हैं.
Finolex Cables
- Finolex Cables भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन केबल बनाने वाली कंपनी है. यह स्विच, LED लाइट्स और पंखे भी बनाती है, जो इंडस्ट्रियल और घरेलू दोनों सेगमेंट में बिकते हैं.
- मार्केट कैप: 12,846.90 करोड़ रुपये
- गिरावट: शेयर ऑल-टाइम हाई 1,700 रुपये से लगभग 50 फीसदी गिरकर 843.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
- Debt-to-Equity Ratio: 0 (कर्ज-मुक्त)
- इसका पीई रेश्यो 18.38x है.

Voltamp Transformers
- Voltamp Transformers भारत के पावर सेक्टर की बड़ी कंपनी है, जो पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इसके ग्राहक बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हैं.
- मार्केट कैप: 8,065.77 करोड़ रुपये
- गिरावट: शेयर ऑल-टाइम हाई 14,800 रुपये से लगभग 46 फीसदी गिरकर 7,981 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.
- Debt-to-Equity Ratio: 0
- पीई रेश्यो-24.80x

Cello World
- Cello World एक मशहूर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी है, जो किचनवेयर, स्टेशनरी और घरेलू प्लास्टिक सामान बनाती है. इसकी ब्रांड वैल्यू और मार्केट रीच शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मजबूत है.
- मार्केट कैप: 12,450.18 करोड़ रुपये
- गिरावट: ऑल-टाइम हाई 1,024.50 रुपये से लगभग 45 फीसदी गिरकर 563.35 रुपये के प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं.
- Debt-to-Equity Ratio: 0
- पीई रेश्यो-37.80x

इसे भी पढें- ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा
VST Industries
- VST Industries हैदराबाद स्थित कंपनी है, जो सिगरेट और तंबाकू उत्पाद बनाती और बेचती है. यह भारत की सबसे पुरानी सिगरेट कंपनियों में से एक है और British American Tobacco से जुड़ी हुई है.
- मार्केट कैप: 4,737.43 करोड़ रुपये
- गिरावट: शेयर ऑल-टाइम हाई 486.15 रुपये से लगभग 43 फीसदी गिरकर 278.20 रुपये पर कामकाज कर रहे हैं.
- Debt-to-Equity Ratio: 0
- पीई रेश्यो-16.17x

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BPCL Q1 Results: मुनाफा YoY 141% बढ़कर 6,839 करोड़ पहुंचा, क्या रिजल्ट देख बदलेगी शेयर की चाल?

Closing Bell: निफ्टी 24600 के ऊपर, सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ बंद; ऑटो-मेटल और फार्मा चमके

विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर
