जुलाई में 15% बढ़ा देश का रत्न एवं आभूषण एक्सपोर्ट, टैरिफ की चुनौतियों के बीच निवेशकों के लिए अच्छे संकेत

Gem Jewellery Exports: जीजेईपीसी के चेयरमैन किरीट भंसाली ने कहा कि जुलाई का निर्यात बेहतर रहा और हमारे उद्योग के लिए यह एक उत्साहजनक संकेत है. भंसाली के अनुसार, यह प्रदर्शन उत्साहजनक है, खासकर जब यह अमेरिकी शुल्क के मौजूदा प्रभाव जैसी वैश्विक चुनौतियों के बीच आया है.

रत्न एवं आभूषण एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी. Image Credit: AI

Gem Jewellery Exports: वैश्विक चुनौतियों के बीच जुलाई में रत्न एवं आभूषण निर्यात में सालाना आधार पर 15.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 217 करोड़ 82.4 लाख डॉलर (18,756.28 रुपये) तक पहुंच गया. बुधवार को रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के इसी महीने में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात 187 करोड़ 80.9 लाख डॉलर (15,700 करोड़ रुपये) रहा था. जीजेईपीसी के चेयरमैन किरीट भंसाली ने कहा कि जुलाई का निर्यात बेहतर रहा और हमारे उद्योग के लिए यह एक उत्साहजनक संकेत है.

एक्सपोर्ट में उछाल के पीछे की वजह

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) प्रीमियर के दौरान सफल ऑर्डर बुकिंग और हांगकांग बाजार में मजबूत वापसी से इसे मजबूत बढ़ावा मिला है. भंसाली के अनुसार, यह प्रदर्शन उत्साहजनक है, खासकर जब यह अमेरिकी शुल्क के मौजूदा प्रभाव जैसी वैश्विक चुनौतियों के बीच आया है.

उद्योग का भरोसा बढ़ा

परिषद ने कहा कि हाल ही में संपन्न आईआईजेएस प्रीमियर-2025 में अनुमानित 70,000-90,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हुए हैं, जिससे त्योहारी सत्र से पहले उद्योग का भरोसा बढ़ा है. भंसाली के अनुसार कि उद्योग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत मांग सायकिल के लिए तैयार है. GJEPC सितंबर में सऊदी अरब में होने वाले SAJEX 2025 की भी तैयारी कर रहा है, जिससे खाड़ी क्षेत्र में व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलने की उम्मीद है.

हीरों का कुल निर्यात

जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 में तराशे और पॉलिश किए हुए हीरों (CPS) का कुल निर्यात 17.76 प्रतिशत बढ़कर 107 करोड़ 17.3 लाख डॉलर (9,230.66 करोड़ रुपये) का हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 91 करोड़ 1.3 लाख डॉलर (7,608.79 करोड़ रुपये) रहा था.

जुलाई में पॉलिश किए हुए प्रयोगशाला में तैयार किए गए हीरों का निर्यात 27.61 प्रतिशत बढ़कर 12 करोड़ 24.3 लाख डॉलर (1,054.65 करोड़ रुपये) का हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9 करोड़ 59.4 लाख डॉलर (802.16 करोड़ रुपये) का हुआ था.

आभूषणों का कुल निर्यात

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में सोने के आभूषणों का कुल निर्यात 16.39 प्रतिशत बढ़कर 81 करोड़ 37.7 लाख डॉलर (7,005.96 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 69 करोड़ 91.7 लाख डॉलर (5,844.28 करोड़ रुपये) रहा था.

यह भी पढ़ें: छोटी गलतियों के चलते समय से पहले खराब हो सकता है आपकी कार का टर्बो, रखें इन बातों का खास ध्यान