SBI ग्राहकों को झटका, 15 अगस्त से IMPS ट्रांजैक्शन पर देनी होगी ज्यादा फीस; जानें अब फ्री लिमिट कितनी?

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक SBI के ग्राहकों को झटका लगा है. बैंक ने 15 अगस्त से IMPS ट्रांजैक्शन पर ज्यादा फीस वसूलने का फैसला किया है. हालांकि, अब भी कुछ ट्रांजैक्शन फ्री लिमिट में रहेंगे. जानिए कितने तक के ट्रांजैक्शन पर कितनी फीस लगेगी और फ्री लिमिट कितनी है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Image Credit: TV9 Bharatvarsh

SBI IMPS Transection Fee Hike: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने रिटेल ग्राहकों के लिए इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजैक्शन चार्जेज में बदलाव की घोषणा की है. नई दरें 15 अगस्त, 2025 से लागू होंगी. इसके साथ ही बैंक ने साफ किया है कि नए नियम के तहत ऑनलाइन और ब्रांच चैनल पर अलग-अलग चार्ज लगाए जाएंगे. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छोटे लेन-देन पर अब भी राहत बरकरार है, लेकिन बड़े लेन-देन महंगे हो जाएंगे.

कितने तक के ट्रांजैक्शन फ्री?

SBI के ऐप या पोर्टल से ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन करने पर रिटेल कैटेगरी के ग्राहकों के लिए 25,000 रुपये तक के लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. पहले यह लिमिट 5 लाख रुपये तक थी. इस तरह अब 25 हजार से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर फीस चुकानी होगी. मोटे तौर पर बदलाव ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में किए गए हैं. ब्रांच के जरिये ट्रांजैक्शन पर लगने वाली फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस लिमिट में कितना बदलाव हुआ है, इसे नीचे दी गई टेबल में दिखाया गया है.

ऑनलाइन ट्रांजैक्शनफिलहाल15 अगस्त 2025 से
₹25,000 तकफ्रीफ्री
₹25,001 – ₹1 लाखफ्री₹2 + GST
₹1 लाख – ₹2 लाखफ्री₹6 + GST
₹2 लाख – ₹5 लाखफ्री₹10 + GST
सभी स्लैब (ब्रांच)₹2 – ₹20 + GST₹2 – ₹20 + GST

किन खातों पर चार्ज नहीं?

ऑनलाइन चैनल पर सभी प्रकार के सैलरी पैकेज अकाउंट जैसे- Defence, Para Military, Coast Guard, Central Govt, Police, Railway आदि पर IMPS ट्रांजैक्शन चार्ज पूरी तरह निशुल्क रहेंगे. इसके अलावा Corporate, State Govt, Startup Salary Package और Family Savings Account-SBI Rishtey पर भी छूट मिलेगी.

दूसरे बैंक कितना चार्ज वसूल रहे?

SBI की तरफ से IMPS ट्रांजैक्शन रेट बढ़ाने के बाद भी इसकी दरें दूसरे बड़े सार्वजनिक बैंकों की तुलना में कम ही हैं. मसलन, SBI जहां 25,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लेता है. वहीं, दूसरे बैंक 1000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर भी फीस वसूलते हैं. कितनी रकम के ट्रांजैक्शन SBI और दूसरे बैंक कितनी फीस वसूलते हैं इसे नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं.

ट्रांजैक्शन राशिSBI ऑनलाइन 15 अगस्त 2025 सेSBI ब्रांचPNB ऑनलाइनPNB ब्रांचकैनरा बैंक
₹1,000 तकफ्री₹2 + GSTफ्रीफ्रीफ्री
₹1,001 – ₹10,000फ्री (₹25,000 तक फ्री)₹2 + GST₹5 + GST₹6 + GST₹3 + GST
₹10,001 – ₹25,000फ्री₹2 + GST₹5 + GST₹6 + GST₹5 + GST
₹25,001 – ₹1 लाख₹2 + GST₹5 + GST₹5 + GST₹6 + GST₹8 + GST
₹1 लाख – ₹2 लाख₹6 + GST₹15 + GST₹10 + GST₹12 + GST₹15 + GST
₹2 लाख – ₹5 लाख₹10 + GST₹20 + GST₹10 + GST₹12 + GST₹20 + GST

क्या है IMPS?

National Payments Corporation of India (NPCI) की तरफ से संचालित IMPS एक 24×7 रियल-टाइम पेमेंट सर्विस है. इसके जरिये एक बार में 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. यह सेवा तुरंत फंड ट्रांसफर करती है, इसलिए एक बार लेन-देन शुरू होने के बाद उसे रोका या रद्द नहीं किया जा सकता.