इन 4 मामलों में न्यू से बेहतर है ओल्ड टैक्स रिजीम, जानें कब होता है फायदेमंद
पुराना टैक्स सिस्टम चुनना उन टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है जो निवेश, बीमा या किराए जैसे टैक्स डिडक्शन का लाभ लेते हैं. HRA छूट, 80C निवेश, और टैक्स कैलकुलेटर की तुलना के आधार पर यह विकल्प बेहतर टैक्स बचत दे सकता है.

Old Tax Regime Benefits: वित्त वर्ष 2024-25 समाप्त हो चुका है और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने का सीजन शुरू हो गया है. रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. टैक्सपेयर्स के पास लगभग तीन महीने का समय है. रिटर्न भरते समय टैक्सपेयर्स को दो विकल्पों, न्यू टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम में से किसी एक को चुनना होगा. इस साल के बजट में न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे लोगों का रुझान इसकी ओर बढ़ा है. हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम अब भी कई तरह की छूट और कटौतियों के चलते लोगों की पसंद बना हुआ है. आइए ऐसे ही 4 कारणों के बारे में जानते हैं, जिनकी वजह से ओल्ड टैक्स रिजीम न्यू टैक्स रिजीम से बेहतर साबित हो सकता है.
टैक्स फ्री इनवेस्टमेंट के लिए
यदि आपने धारा 80C, 80D, 80G या 80DD जैसी टैक्स छूट वाली योजनाओं में निवेश किया है या संबंधित खर्च किए हैं, तो पुराना टैक्स सिस्टम आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. यह आपको इनकम टैक्स में बड़ी बचत करने का मौका देता है. वहीं, नए टैक्स सिस्टम में छूट काफी सीमित है. केवल कुछ विशेष सेक्शन जैसे 80CCD(2), 80CCH और 80JJAA में ही डिडक्शन का विकल्प है.
HRA में बढ़ी छूट का दावा करना
अगर आप नौकरीपेशा हैं और किराए के घर में रहते हैं, तो पुराने टैक्स सिस्टम में HRA (हाउस रेंट अलाउंस) के जरिए आपको टैक्स में बड़ी राहत मिल सकती है. यह सेक्शन 10(13A) के तहत क्लेम किया जा सकता है. लेकिन नया टैक्स सिस्टम HRA छूट की अनुमति नहीं देता.
जब आप हाई टैक्स ब्रैकेट में हों
पुराने टैक्स सिस्टम में 30 फीसदी की हाई टैक्स रेट 10 लाख रुपये की इनकम पर लगती है, जबकि नए टैक्स सिस्टम में यह दर 15 लाख रुपये की इनकम पर लागू होती है. इसलिए, यदि आपकी इनकम पहले से ही ऊपरी स्लैब में है, तो नया सिस्टम कोई अतिरिक्त लाभ नहीं देता.
ये भी पढ़ें- महंगा पड़ सकता है गलत जानकारी के साथ ITR दाखिल करना, 200 फीसदी तक देना पड़ सकता है जुर्माना
टैक्स कैलकुलेटर ओल्ड सिस्टम को सस्ता दिखाए
हर व्यक्ति की टैक्स स्थिति अलग होती है. इसलिए टैक्स कैलकुलेटर की मदद से दोनों टैक्स सिस्टम की तुलना करना सबसे सही तरीका है. जो विकल्प कम टैक्स देनदारी बता रहा हो, उसे ही चुनना बेहतर रहेगा.
Latest Stories

महंगा पड़ सकता है गलत जानकारी के साथ ITR दाखिल करना, 200 फीसदी तक देना पड़ सकता है जुर्माना

SBI ने दोबारा लॉन्च की ‘अमृत वृष्टि’ FD स्कीम, 7.65% तक मिलेगा ब्याज, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

ट्रेडिंग टिप्स के नाम पर ठगी कर रहे हैं स्कैमर्स, ज्यादा कमाई का लालच डुबाएगी पैसा, ऐसे बचें
