रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
Reliance Q4 Results 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल और रिटेल यूनिट्स में मजबूत ग्रोथ ने इसके एनर्जी व्यवसायों से कमजोर आय की भरपाई कर दी. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ऑयल टू टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

Reliance Q4 Results 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 25 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट (प्री-मायनॉरिटी) एक वर्ष पहले की तुलना में 6.4 फीसदी बढ़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल और रिटेल यूनिट्स में मजबूत ग्रोथ ने इसके एनर्जी व्यवसायों से कमजोर आय की भरपाई कर दी. कंपनी का शेयरधारकों को दिया जाने वाला नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 रुपये हो गया, जो बाजार की उम्मीदों से अधिक है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ऑयल टू टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
Q4FY25 के लिए रिलायंस का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,64,573 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,40,715 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 10 फीसदी अधिक है. तिमाही के लिए EBITDA में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो Q4FY24 में 47,050 करोड़ रुपये से बढ़कर 48,737 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 16.9 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 17.8 फीसदी से 90 बेसिस प्वाइंट कम है.
ऑयल एंड गैस सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर
तिमाही के लिए ऑल एंड गैस सेगमेंट का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 0.4 फीसदी कम होकर 6,440 करोड़ रहा, जिसका मुख्य कारण कम गैस उत्पादन और KGD6 से कम तेल उठाव था. एकमुश्त रखरखाव गतिविधि और सरकारी शुल्कों के कारण ऑपरेशनल लागत में वृद्धि के बाद तेल और गैस सेगमेंट का तिमाही EBITDA साल-दर-साल आधार पर 8.6 फीसदी घटकर 5,123 करोड़ रुपये रह गया.
डिजिटल और रिटेल कारोबार
मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में जियो प्लेटफ़ॉर्म का EBIDTA 18.5 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 17,016 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही के लिए जियो का नेट प्रॉफिट 25.7 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस रिटेल ने मार्च 2025 तिमाही के लिए साल-दर-साल 15.7 फीसदी की ग्रोथ के साथ 88,620 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. रिलायंस रिटेल का तिमाही EBITDA साल-दर-साल 14.3 फीसदी बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 8.5 फीसदी रहा.
यह भी पढ़ें: ये हैं टॉप-5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स, जिसने 3 साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू
वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू रिकॉर्ड 10,71,174 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.1 फीसदी अधिक है. FY25 के लिए टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड लाभ (PAT) पिछले वर्ष की तुलना में 2.9 फीसदी बढ़कर 81,309 करोड़ रुपये हो गया. कंसोलिडेटेड EBITDA भी पिछले वित्तीय वर्ष में 2.9 फीसदी बढ़कर 1,83,422 करोड़ रुपये हो गया.
मुकेश अंबानी ने कही ये बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान हमने रिन्यूएबल एनर्जी और बैटरी ऑपरेशन में अपनी परियोजनाओं के लिए एक मजबूत नींव रखी है. आने वाली तिमाहियों में, हम इस व्यवसाय को इनक्यूबेशन से ऑपरेशनल में बदलते हुए देखेंगे. मेरा दृढ़ विश्वास है कि न्यू एनर्जी ग्रोथ इंजन रिलायंस, भारत और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू बनेगा.
डिविडेंड का ऐलान
इस बीच मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के लिए 5.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: रुपये के सामने डॉलर भरेगा पानी, Nomura ने की भविष्यवाणी; दिसंबर तक का दिया वक्त
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

ट्रम्प टैरिफ से इंडिया के हो गए बल्ले-बल्ले, गूगल के बाद सैमसंग ने भी किया भारत का रुख
