रुपये के सामने डॉलर भरेगा पानी, Nomura ने की भविष्यवाणी; दिसंबर तक का दिया वक्त
Rupee vs Dollar: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा भारतीय इक्विटी की बिक्री ने पिछले कुछ महीनों में रुपये को कमजोर किया है. केंद्रीय बैंक ने अपने भंडार को मजबूत करने के लिए डॉलर खरीदा है. जल्द ही भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ताकतवर होगा.

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले अधिक मजबूत होगा. नेमुरा ने कहा है कि कमजोर डॉलर इंडेक्स और मजबूत इनफ्लो के चलके 2025 तक भारतीय रुपया मजबूत हो सकता है. नोमुरा के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मौजूदा अनिश्चितताओं के कारण, इस साल के अंत तक भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ताकतवर होगा. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक भारतीय रुपया प्रत्येक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84 के आसपास होगा.
क्यों कमजोर हुआ रुपया
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा भारतीय इक्विटी की बिक्री ने पिछले कुछ महीनों में रुपये को कमजोर किया है. यह फरवरी में गिरकर 87.92 के ऑलटाइम लो लेवल पर चला गया था. हालांकि, आने वाले महीनों में डेट और इक्विटी के रूप में इनफ्लो से रुपये की वैल्यू में उछाल आने की उम्मीद है.
क्यों आएगा रुपये की वैल्यू में उछाल?
ET की एक रिपोर्ट में नोमुरा के एनालिस्ट के अनुसार, उभरते बाजारों में निवेश के लिए भारत पसंदीदा सेंटर होगा. जापानी समूह भारतीय अर्थव्यवस्था में डेट के रूप में 15 अरब डॉलर के इनफ्लो की ओर संकेत कर रहा है. नोमुरा के भारत में इक्विटी रीच के प्रमुख सायन मुखर्जी ने कहा कि FPI पिछले साल भारतीय इक्विटी के सबसे बड़े सेलर रहे थे और खासकर पिछले छह महीने में भारी बिकवाली देखने को मिली. अब उनके पास पर्याप्त भारतीय इक्विटी नहीं है. इसलिए इनफ्लो के नजरिए से भारत की स्थिति बेहतर है और हमें कोई बड़ा जोखिम नहीं दिख रहा है.
रिजर्व बैंक ने मजबूत किया है भंडार
दिसंबर 2025 तक नोमुरा के 84/$1 के अनुमान का क्रेडिट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पर्याप्त डॉलर अधिग्रहण को दिया जाता है. केंद्रीय बैंक ने अपने भंडार को मजबूत करने के लिए डॉलर खरीदा है, अब फिलहाल 677.8 अरब डॉलर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नोमुरा सिक्योरिटीज ने अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के 2021 के स्तर तक गिरने की बात कही है.
इन करेंसी के मुकाबले कमजोर हो सकता है रुपया
नोमुरा सिक्योरिटीज में एफएक्स स्ट्रैटजी ग्लोबल प्रमुख क्रेग चैन ने कहा कि रिजर्व बैंक के डॉलर की खरीद से भंडार और मजबूत होगा. साथ ही फॉरवर्ड बुक में आरबीआई की नेट शॉर्ट पोजीशन की सफाई भी होगी. इस दौरान, यूरो और येन की तुलना में रुपया कमजोर प्रदर्शन करने वाला साबित होगा. ब्रिटिश मल्टीनेशनल बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2025 के अंत तक एक डॉलर के मुकाबले रुपये के 87.75 की वैल्यू का अनुमान लगाया है.
Latest Stories

जितना मारुति का सालभर का मुनाफा, उसका तीन चौथाई एक क्वार्टर में कमा लेती है BYD; टेस्ला भी नहीं आस-पास

खाद्य तेल इंडस्ट्री की मांग… रिफाइंड पाम ऑयल पर बढ़ाई जाए इंपोर्ट ड्यूटी, विदेशी तेल खराब कर रहे कारोबार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा, डिजिटिल और रिटेल कारोबार ने दिखाया दम
