Apple को 9,592 हजार लाख रुपये का लगेगा झटका, टिम कुक ने बनाया प्लान, AI पर लगाने जा रहे दांव
एपल के CEO टिम कुक ने कहा एपल को इस तिमाही में 1.1 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा. फिर भी, कंपनी की ऐप स्टोर की कमाई पिछले तिमाही में बहुत बढ़ी. कुक ने कर्मचारियों से कहा कि वे रोजमर्रा के काम में AI का उपयोग करें और AI से चलने वाले प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान दें.

Apple: ट्रंप टैरिफ का असर तेजी से दिखने लगा है. इसकी चपेट में दिग्गज टेक कंपनी एपल आ सकती है. एपल के CEO टिम कुक ने कहा एपल को इस तिमाही में 1.1 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा. फिर भी, कंपनी की ऐप स्टोर की कमाई पिछले तिमाही में बहुत बढ़ी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कमाई की घोषणा के बाद टिम कुक ने कर्मचारियों से बात की और एपल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की योजना के बारे में बताया.
AI पर तेजी से हो रहा काम
कुक ने कर्मचारियों से कहा कि वे रोजमर्रा के काम में AI का उपयोग करें और AI से चलने वाले प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान दें. उन्होंने बताया कि एपल AI में बहुत बड़ा निवेश कर रहा है और पिछले साल 12,000 नए कर्मचारियों में से 40 फीसदी रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में शामिल हुए हैं. कुक ने एप्पल के अपने चिप्स बनाने के काम पर भी बात की. कंपनी एक नई क्लाउड कंप्यूटिंग चिप बना रही है, जिसका कोडनेम ‘बाल्टा’ है. इसके अलावा, ह्यूस्टन में एक नया AI सर्वर बनाने का कारखाना भी शुरू किया जाएगा.
सिरी वॉइस असिस्टेंट में होगी सुधार
एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रेग ने सिरी वॉइस असिस्टेंट के सुधार पर बात की. सिरी का नया वर्जन एपल इंटेलिजेंस का हिस्सा है. उसमें देरी हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के AI डिवीजन में बदलाव हुए हैं. कुक ने यह भी बताया कि एपल इस साल भारत, UAE और चीन में नए स्टोर खोलेगा. साथ ही, साल 2026 में सऊदी अरब में पहला रिटेल स्टोर खोला जाएगा.
AI पर बड़ा दांव लगा रही कंपनी
एपल को टैरिफ की वजह से नुकसान हो रहा है, लेकिन कंपनी AI पर बड़ा दांव लगा रही है. कुक का मानना है कि AI से एपल के प्रोडक्ट और बेहतर होंगे. कंपनी अपने चिप्स, सिरी और AI ढांचे पर काम कर रही है, साथ ही नए स्टोर खोलकर ग्लोबल स्तर पर विस्तार कर रही है.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
Latest Stories

28 से 2 अगस्त तक 1 हफ्ते में 1770 रुपये उछला सोना, जानिए किस दिन कितना झुलसा सोने-चांदी का बाजार

कहां चूक गए Warren Buffett, जिससे डूब गए 31,600 करोड़ रुपए; जानें पूरा मामला

Reliance Power से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पहली गिरफ्तारी, अब 5 अगस्त को अंबानी से पूछताछ करेगी ED
