Mahindra ने SML Isuzu में खरीदी 58.96% हिस्सेदारी, 555 करोड़ में किया कंट्रोलिंग स्टेक हासिल; बदलेगा कंपनी का नाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने SML इसुजु में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी 555 करोड़ रुपये में खरीदकर एक बड़ा अधिग्रहण किया है. अब कंपनी SEBI नियमों के तहत ओपन ऑफर के जरिए 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी. अधिग्रहण के बाद SML का नाम ‘एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड’ हो जाएगा. यह कदम महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में विस्तार की रणनीति का हिस्सा है. कंपनी ने नए चेयरमैन और CEO की नियुक्ति भी कर दी है.

Mahindra SML Isuzu Acquisition: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने SML इसुजु लिमिटेड (SML) में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह डील 26 अप्रैल 2025 को शेयर खरीद समझौते के तहत की गई है, जिसमें महिंद्रा ने जापान की सुमितोमो कॉर्पोरेशन और इसुजु मोटर्स लिमिटेड से यह हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही, महिंद्रा अब SEBI के टेकओवर नियमों के तहत SML के सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगा. इस अधिग्रहण की कुल कीमत 555 करोड़ रुपये है, जो प्रति शेयर 650 रुपये के हिसाब से की गई है.
कंपनी का नया नाम
इस अधिग्रहण के बाद SML इसुजु के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पुनर्गठित किया गया है. कंपनी के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में महिंद्रा ग्रुप के प्रेसिडेंट एयरोस्पेस एंड डिफेंस, ट्रक्स, बसें एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, श्री विनोद साहे को नियुक्त किया गया है, जो 03 अगस्त 2025 से अपना पद संभालेंगे.
वहीं, डॉ. वेंकट श्रीनिवास को 01 अगस्त 2025 से कंपनी का कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, SML के बोर्ड ने कंपनी के नाम को ‘एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड’ में बदलने का भी प्रस्ताव पारित किया है, हालांकि यह बदलाव ROC, MCA और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा.
महिंद्रा के लिए बड़ा रणनीतिक कदम
यह अधिग्रहण महिंद्रा के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम है, जो 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल व्हीकल्स (CV) सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहता है. फिलहाल, इस सेगमेंट में महिंद्रा की मार्केट शेयर महज 3 फीसदी है, जबकि 3.5 टन से कम वजन वाले LCV सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 54.2 फीसदी है.
इस डील के बाद महिंद्रा की मार्केट शेयर डबल होकर 6 फीसदी तक पहुंच जाएगी, और कंपनी का लक्ष्य FY31 तक इसे 10-12 फीसदी और FY36 तक 20 फीसदी+ तक ले जाने का है.
यह भी पढ़ें: TCS, Sonata Software समेत इन IT कंपनियों का शेयर हुआ सस्ता, 52 वीक हाई से 50% नीचे कर रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर
SML इसुजु की कब हुई स्थापना
SML इसुजु की स्थापना 1983 में हुई थी. कंपनी ट्रक और बस सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी है और इंटरमीडिएट एवं लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (ILCV) बस सेगमेंट में इसकी मार्केट शेयर लगभग 16 फीसदी है. यह कंपनी अपने ब्रांड्स, मजबूत विरासत और पैन-इंडिया उपस्थिति के लिए जानी जाती है.
Latest Stories

Reliance Power से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पहली गिरफ्तारी, अब 5 अगस्त को अंबानी से पूछताछ करेगी ED

ज्वेलरी कंपनी का धमाका! तिमाही नतीजों में 121% की ग्रोथ, 5 साल में 900% चढ़ा भाव; सोमवार को रखें नजर

इन देशों पर ट्रंप ने दिखाई नरमी, बांग्लादेश-पाकिस्तान को मिला भारी टैक्स छूट; दूसरी ओर भारत पर तरेर रहा आंखें
