TCS, Sonata Software समेत इन IT कंपनियों का शेयर हुआ सस्ता, 52 वीक हाई से 50% नीचे कर रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

अगर आप गिरते आईटी स्टॉक्स में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए काफी अहम होने वाला है. TCS और Sonata Software जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी तक टूट चुके हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स अभी भी जनवरी 2022 के स्तर पर है, जिससे ढाई साल में निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं मिला.

आईटी स्टॉक्स Image Credit: money9live.com

IT stocks 52 week low: अगर आप आईटी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक बेहतर मौका हो सकता है क्योंकि कई कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक हाई से 50 फीसदी तक गिर चुके हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स जनवरी 2022 के स्तर पर ही है, जिससे निवेशकों को ढाई साल में शून्य रिटर्न मिला है. हालांकि, अलग-अलग आईटी स्टॉक्स और भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ बड़े नामों में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 आईटी स्टॉक के बारे में जो अपने 52 वीक हाई से सस्ते हो गए हैं.

Newgen Software Technologies

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज इस लिस्ट में सबसे पहले आती है. यह कंपनी ‘न्यूजेनवन’ नाम का एक लो-कोड डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, जो कंटेंट को डिजिटाइज करने, प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करने और ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करता है. इसके प्रोडक्ट्स में डॉक्युमेंट मैनेजमेंट (ECM), प्रोसेस ऑटोमेशन (BPM) और कस्टमर एंगेजमेंट (CCM) टूल्स शामिल हैं.

साथ ही, यह AI और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करके डेटा प्रोसेसिंग को और भी स्मार्ट बनाती है. इस स्टॉक में पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल (1798.90) की तुलना में 54 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार को इसका शेयर 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 818.15 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 28.45 फीसदी गिरा है.

Sonata Software

सोनाटा सॉफ्टवेयर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. यह एक मॉडर्नाइजेशन और डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी है जो चार प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है. इसमें हेल्थकेयर, बैंकिंग-फाइनेंस, रिटेल-मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी-मीडिया शामिल हैं. कंपनी का ग्लोबल प्रेजेंस नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे पांच बड़े क्षेत्रों में फैला हुआ है. सोनाटा डेटा, AI और मॉडर्नाइजेशन टेक्नोलॉजी पर खास फोकस करती है.

सोनाटा ने अपनी ग्लोबल प्रेजेंस बढ़ाने के लिए मेक्सिको और मलेशिया में नए सेंटर्स खोले हैं, जहां अब 100 से ज्यादा प्रोफेशनल्स काम कर रहे हैं. इस स्टॉक ने पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल (730 रुपये) की तुलना में 50 फीसदी की गिरावट देखी है. शुक्रवार को इसका शेयर 6.97 फीसदी गिरकर 364.65 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में 10.82 फीसदी का नुकसान हुआ है.

Birlasoft

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में बिरला सॉफ्ट है, जो एक ग्लोबल आईटी सर्विसेज कंपनी है और मल्टीबिलियन-डॉलर सीके बिरला ग्रुप का हिस्सा है. यह कंपनी क्लाउड, AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी पर फोकस करती है, जो विभिन्न इंडस्ट्रीज जैसे मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग-फाइनेंस, एनर्जी और हेल्थकेयर के लिए कंप्लीट सॉल्यूशन्स प्रदान करती है.

इस स्टॉक ने पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल (689.15 रुपये) की तुलना में 41.2 फीसदी की गिरावट देखी है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.39 फीसदी बढ़कर 400.85 रुपये पर पहुंच गया है.

KPIT Technologies

चौथे नंबर पर KPIT टेक्नोलॉजीज है, जो एक ग्लोबल टेक कंपनी है और मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स प्रदान करती है. यह कंपनी एम्बेडेड सॉफ्टवेयर, AI और डिजिटल सॉल्यूशन्स में माहिर है, जो ग्राहकों को नई पीढ़ी की मोबिलिटी टेक्नोलॉजीज विकसित करने में मदद करती है. KPIT सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स, इलेक्ट्रिफिकेशन, ADAS सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंट कॉकपिट जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करती है.

KPIT का स्टॉक पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल (1921 रुपये) से 37.19 फीसदी नीचे आ गया है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.62 फीसदी गिरकर 1206.50 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इसके शेयर 2.7 फीसदी गिरे हैं.

यह भी पढ़ें: इन देशों पर ट्रंप ने दिखाई नरमी, बांग्लादेश-पाकिस्तान को मिला भारी टैक्स छूट; दूसरी ओर भारत पर तरेर रहा आंखें

Tata Consultancy Services

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है, जो एक ग्लोबल आईटी सर्विसेज कंपनी है. TCS टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सॉल्यूशन्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है, जो बिजनेस प्रोसेसेस, इंडस्ट्री नॉलेज और डेटा मैनेजमेंट में अपनी एक्सपर्टीज का इस्तेमाल करती है.

TCS का स्टॉक पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल (4592.25 रुपये) से 34.60 फीसदी नीचे आ गया है. शुक्रवार को इसके शेयर में 1.11 फीसदी की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद इसका शेयर 3003 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इसके शेयर 12.51 फीसदी गिरे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.