आसमान छू रहा इस IPO का GMP, 5 अगस्त तक है निवेश का आखिरी मौका; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

Flysbs Aviation IPO 1 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 5 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा. IPO को पहले दिन ही रिटेल और NII कैटेगरी में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी प्राइवेट जेट सेवाओं में काम करती है और वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जानिए GMP ट्रेंड, प्राइस बैंड, लॉट साइज, सब्सक्रिप्शन डेटा और संभावित मुनाफे की पूरी जानकारी.

Flysbs Aviation आईपीओ Image Credit: money9live.com

Flysbs Aviation IPO: इन दिनों भारतीय IPO मार्केट में कई IPO दस्तक दे रहे हैं. इनमें से कुछ IPO की खूब चर्चा हो रही है. कई IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और इनके GMP में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे ही Flysbs Aviation IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. यह IPO 1 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और पहले दिन ही निवेशकों ने इसमें जमकर निवेश किया. फिलहाल इसके GMP में भी जोरदार तेजी बनी हुई है. तो चलिए जानते हैं इसका GMP कितना है और GMP के मुताबिक इसमें कितने फायदे या नुकसान के संकेत मिल रहे हैं.

Flysbs Aviation IPO डिटेल्स

Flysbs Aviation IPO 102 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 45.57 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. यह IPO 1 अगस्त को खुला है और 5 अगस्त को बंद होगा. Flysbs Aviation IPO का अलॉटमेंट 6 अगस्त को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 8 अगस्त 2025 को होगी.

Flysbs Aviation IPO प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

Flysbs Aviation IPO का प्राइस बैंड 210-225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर हैं, वहीं खुदरा निवेशकों को 2 लॉट (यानी 1200 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी. बोली लगाने के लिए खुदरा निवेशकों को लोअर बैंड के मुताबिक 2,52,000 रुपये निवेश करने होंगे.

Flysbs Aviation IPO को निवेशकों ने पहले दिन ही जमकर खरीदा है. पहले दिन इस IPO को 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी में इसे 5 गुना सब्सक्राइब किया गया, वहीं NII कैटेगरी में यह 4.51 गुना सब्सक्राइब हुआ.

क्या है GMP का हाल

Flysbs Aviation IPO के GMP में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 195 रुपये है, जिसे अंतिम बार 2 अगस्त को 08:54 PM पर अपडेट किया गया था. GMP के मुताबिक यह अपने प्राइस बैंड के अपर लेवल 225 रुपये के मुकाबले 420 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को लगभग 86.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

क्या है फायदा-नुकसान का गणित

Flysbs Aviation IPO का प्राइस बैंड 210-225 रुपये प्रति शेयर है. खुदरा निवेशकों को 2 लॉट यानी 1200 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर बैंड के मुताबिक 2 लॉट के लिए निवेशकों को कुल 2,70,000 रुपये निवेश करने होंगे. आज इसका GMP 195 रुपये है. अगर यह इसी प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को लगभग 2,34,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

पैरामीटरमूल्य
प्राइस बैंड (प्रति शेयर)210 – 225 रुपये
खुदरा निवेश (2 लॉट)1200 शेयर
निवेश राशि (अपर बैंड)225 × 1200 = 2,70,000 रुपये
वर्तमान जीएमपी195 रुपये
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस225 रुपये (आईपीओ प्राइस) + 195 रुपये (जीएमपी) = 420 रुपये
संभावित मुनाफा2,34,000 रुपये

क्या करती है कंपनी

Flysbs Aviation Limited एक भारतीय एविएशन कंपनी है, जिसकी स्थापना 7 अगस्त 2020 को हुई थी. इसे पहले Flysbs Aviation Private Limited के नाम से जाना जाता था. इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है और यह प्राइवेट जेट सर्विस प्रदान करती है, जैसे कि Ultra-Luxury Jets, Large Luxury Jets, Super Luxury Jets और High-Speed Jets. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर एयर चार्टर सर्विस देती है और छह महाद्वीपों तक अपने ग्राहकों को सफलतापूर्वक पहुंचाती है.

यह भी पढ़ें: TCS, Sonata Software समेत इन IT कंपनियों का शेयर हुआ सस्ता, 52 वीक हाई से 50% नीचे कर रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

कैसी है वित्तीय सेहत

Flysbs Aviation Ltd. ने 31 मार्च 2024 की तुलना में 31 मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी की रेवेन्यू में 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 153 फीसदी बढ़कर 28.41 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह, EBITDA भी पिछले साल के 14.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.