5 साल में 2500 फीसदी का रिटर्न, अब 45% डिस्काउंट पर ट्रेड, सोमवार को फोकस में रहेंगे रेलवे के ये स्टॉक
रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों Jupiter Wagons और Titagarh Rail Systems के शेयरों में पिछले एक साल में 44-48 फीसदी तक गिरावट आई है. हालांकि दोनों कंपनियों ने लंबी अवधि में 2000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. Jupiter ने FY25 में 12 फीसदी अधिक प्रॉफिट कमाया, वहीं Titagarh का प्रॉफिट 3.85 फीसदी गिरा.

Railway Stocks On Discount: स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव होना आम बात है और ऐसे समय में कई अच्छी कंपनियों के शेयर कम कीमत पर मिलते हैं. खासतौर पर रेलवे सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में 46 फीसदी तक की गिरावट आई है. लेकिन इन कंपनियों कारोबार मजबूत है और लंबे समय में ये अच्छा रिटर्न दे सकती है. ऐसे में यह गिरावट निवेशकों के लिए एक बेहतर एंट्री पॉइंट साबित हो सकती है. Jupiter Wagons Ltd और Titagarh Rail Systems Ltd जैसी कंपनियां अपने सेक्टर में जानी मानी हैं और इनका फंडामेंट मजबूत है.
Jupiter Wagons Ltd
Jupiter Wagons Ltd भारत की प्रमुख रेलवे इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है. यह फ्रेट वैगन्स, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य कोच पार्ट्स बनाती है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 44 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. एक अगस्त 2024 को यह शेयर करीब 599 रुपये का था जो 1 अगस्त 2025 को 335 रुपये पर आ चुका है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी हुई है जिससे इसके मजबूत वित्तीय आधार का संकेत मिलता है.

Jupiter Wagons Ltd ने अपने रेवेन्यू को वित्त वर्ष 2024 के 3,641 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 3,871 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे इसकी ऑपरेशनल इनकम में करीब 6.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह, कंपनी ने अपना नेट प्रॉफिट 333 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 373 करोड़ रुपये किया, जो लगभग 12.01 फीसदी की बढ़त है. इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी ने बिक्री और मुनाफे दोनों में मजबूत सुधार किया है. अगर बात रिटर्न की करे तो पिछले 5 साल में इसमे अपने निवेशको को 2567 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है.
Jupiter Wagons Ltd – वित्तीय प्रदर्शन और शेयर डिटेल
पैरामीटर | डिटेल |
---|---|
कंपनी का सेक्टर | रेलवे इंजीनियरिंग |
मुख्य उत्पाद | फ्रेट वैगन्स, ब्रेकिंग सिस्टम, कोच पार्ट्स |
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2024) | ₹599 |
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2025) | ₹335 |
1 साल में गिरावट | 44% से अधिक |
रेवेन्यू FY24 | ₹3,641 करोड़ |
रेवेन्यू FY25 | ₹3,871 करोड़ |
रेवेन्यू ग्रोथ (YoY) | 6.31% |
नेट प्रॉफिट FY24 | ₹333 करोड़ |
नेट प्रॉफिट FY25 | ₹373 करोड़ |
प्रॉफिट ग्रोथ (YoY) | 12.01% |
5 साल में कुल रिटर्न | 2567% |
कंपनी की वित्तीय स्थिति | मजबूत |
ये भी पढ़ें- 5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़
Titagarh Rail Systems Ltd
Titagarh Rail Systems Ltd भारत के साथ साथ इटली में भी प्रोडक्शन करती है. यह मेट्रो ट्रेन, हाई स्पीड कोच और फ्रेट वैगन्स का मैन्युफैक्चिरिंग करती है. पिछले एक साल में इसके शेयर में करीब 48 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा है लेकिन नेट प्रॉफिट में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. बाजार में आई गिरावट के बावजूद कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी और अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी इसे मजबूत बनाती है. कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 2022 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems Ltd लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में 3,853 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जिसे उसने वित्त वर्ष 2025 में बढ़ाकर 3,868 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे उसकी इनकम में करीब 0.39 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई. हालांकि, कंपनी ने अपना नेट प्रॉफिट 286 करोड़ रुपये से घटकर 275 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे इसके मुनाफे में लगभग 3.85 फीसदी की गिरावट आई. इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी ने इनकम तो बढ़ा लेकिन प्रॉफिट नहीं बढ़ा है.
Titagarh Rail Systems Ltd वित्तीय प्रदर्शन और शेयर डिटेल
पैरामीटर | डिटेल |
---|---|
कंपनी का सेक्टर | रेलवे मैन्युफैक्चरिंग |
मुख्य उत्पाद | मेट्रो ट्रेन, हाई स्पीड कोच, फ्रेट वैगन्स |
प्रोडक्शन लोकेशन | भारत और इटली |
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2024) | अनुमानतः ~₹1,380 (48% गिरावट के आधार पर) |
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2025) | ~₹717 |
1 साल में गिरावट | लगभग 48% |
रेवेन्यू FY24 | ₹3,853 करोड़ |
रेवेन्यू FY25 | ₹3,868 करोड़ |
रेवेन्यू ग्रोथ (YoY) | 0.39% |
नेट प्रॉफिट FY24 | ₹286 करोड़ |
नेट प्रॉफिट FY25 | ₹275 करोड़ |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 रुपये से सस्ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका शेयर, चार दिनों से अपर सर्किट

Aditya Infotech ने मचाई धूम, 51% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर; BSE पर 1018 तो NSE पर 1015 रुपये पर लिस्टिंग

इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न
