5 साल में 2500 फीसदी का रिटर्न, अब 45% डिस्काउंट पर ट्रेड, सोमवार को फोकस में रहेंगे रेलवे के ये स्टॉक

रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों Jupiter Wagons और Titagarh Rail Systems के शेयरों में पिछले एक साल में 44-48 फीसदी तक गिरावट आई है. हालांकि दोनों कंपनियों ने लंबी अवधि में 2000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. Jupiter ने FY25 में 12 फीसदी अधिक प्रॉफिट कमाया, वहीं Titagarh का प्रॉफिट 3.85 फीसदी गिरा.

Jupiter Wagons और Titagarh Rail लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. Image Credit: CANVA

Railway Stocks On Discount: स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव होना आम बात है और ऐसे समय में कई अच्छी कंपनियों के शेयर कम कीमत पर मिलते हैं. खासतौर पर रेलवे सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में 46 फीसदी तक की गिरावट आई है. लेकिन इन कंपनियों कारोबार मजबूत है और लंबे समय में ये अच्छा रिटर्न दे सकती है. ऐसे में यह गिरावट निवेशकों के लिए एक बेहतर एंट्री पॉइंट साबित हो सकती है. Jupiter Wagons Ltd और Titagarh Rail Systems Ltd जैसी कंपनियां अपने सेक्टर में जानी मानी हैं और इनका फंडामेंट मजबूत है.

Jupiter Wagons Ltd

Jupiter Wagons Ltd भारत की प्रमुख रेलवे इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है. यह फ्रेट वैगन्स, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य कोच पार्ट्स बनाती है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 44 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. एक अगस्त 2024 को यह शेयर करीब 599 रुपये का था जो 1 अगस्त 2025 को 335 रुपये पर आ चुका है. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी हुई है जिससे इसके मजबूत वित्तीय आधार का संकेत मिलता है.

Jupiter Wagons Ltd ने अपने रेवेन्यू को वित्त वर्ष 2024 के 3,641 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 में 3,871 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे इसकी ऑपरेशनल इनकम में करीब 6.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह, कंपनी ने अपना नेट प्रॉफिट 333 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 373 करोड़ रुपये किया, जो लगभग 12.01 फीसदी की बढ़त है. इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी ने बिक्री और मुनाफे दोनों में मजबूत सुधार किया है. अगर बात रिटर्न की करे तो पिछले 5 साल में इसमे अपने निवेशको को 2567 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है.

Jupiter Wagons Ltd – वित्तीय प्रदर्शन और शेयर डिटेल

पैरामीटरडिटेल
कंपनी का सेक्टररेलवे इंजीनियरिंग
मुख्य उत्पादफ्रेट वैगन्स, ब्रेकिंग सिस्टम, कोच पार्ट्स
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2024)₹599
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2025)₹335
1 साल में गिरावट44% से अधिक
रेवेन्यू FY24₹3,641 करोड़
रेवेन्यू FY25₹3,871 करोड़
रेवेन्यू ग्रोथ (YoY)6.31%
नेट प्रॉफिट FY24₹333 करोड़
नेट प्रॉफिट FY25₹373 करोड़
प्रॉफिट ग्रोथ (YoY)12.01%
5 साल में कुल रिटर्न2567%
कंपनी की वित्तीय स्थितिमजबूत

ये भी पढ़ें- 5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

Titagarh Rail Systems Ltd

Titagarh Rail Systems Ltd भारत के साथ साथ इटली में भी प्रोडक्शन करती है. यह मेट्रो ट्रेन, हाई स्पीड कोच और फ्रेट वैगन्स का मैन्युफैक्चिरिंग करती है. पिछले एक साल में इसके शेयर में करीब 48 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा है लेकिन नेट प्रॉफिट में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. बाजार में आई गिरावट के बावजूद कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी और अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी इसे मजबूत बनाती है. कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 2022 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Titagarh Rail Systems Ltd लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 में 3,853 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जिसे उसने वित्त वर्ष 2025 में बढ़ाकर 3,868 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे उसकी इनकम में करीब 0.39 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई. हालांकि, कंपनी ने अपना नेट प्रॉफिट 286 करोड़ रुपये से घटकर 275 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे इसके मुनाफे में लगभग 3.85 फीसदी की गिरावट आई. इन आंकड़ों से साफ है कि कंपनी ने इनकम तो बढ़ा लेकिन प्रॉफिट नहीं बढ़ा है.

Titagarh Rail Systems Ltd वित्तीय प्रदर्शन और शेयर डिटेल

पैरामीटरडिटेल
कंपनी का सेक्टररेलवे मैन्युफैक्चरिंग
मुख्य उत्पादमेट्रो ट्रेन, हाई स्पीड कोच, फ्रेट वैगन्स
प्रोडक्शन लोकेशनभारत और इटली
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2024)अनुमानतः ~₹1,380 (48% गिरावट के आधार पर)
शेयर प्राइस (1 अगस्त 2025)~₹717
1 साल में गिरावटलगभग 48%
रेवेन्यू FY24₹3,853 करोड़
रेवेन्यू FY25₹3,868 करोड़
रेवेन्यू ग्रोथ (YoY)0.39%
नेट प्रॉफिट FY24₹286 करोड़
नेट प्रॉफिट FY25₹275 करोड़

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.