बाजार गिरा, सेंसेक्स 80000 पर आया, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली, Kaynes Technology में तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र यानी आज, बाजार लाल निशान में खुला. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, सरकारी बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, मेटल, ऑटो, पब्लिक सेक्टर के बैंक (PSBs) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज, 5 अगस्त को बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 80,897 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 20 अंक गिरकर 24,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, सरकारी बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, मेटल, ऑटो, पब्लिक सेक्टर के बैंक (PSBs) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

Kaynes Technology में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Kaynes Technology में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 6,515 रुपये पर चला गया. इसकी वजह है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ 4,995 करोड़ रुपये के निवेश का MoU साइन किया है. इसी का असर शेयरों में देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीकखुला भावउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंद भावअंतिम ट्रेड मूल्य (LTP)% बदलाव
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)₹820.00₹847.00₹811.25₹804.05₹840.65+4.55%
जिओ फाइनेंस (JIOFIN)₹334.45₹338.60₹334.30₹333.90₹337.25+1.00%
कोल इंडिया (COALINDIA)₹376.00₹380.70₹375.65₹374.70₹378.25+0.95%
मारुति (MARUTI)₹12,400.00₹12,499.00₹12,370.00₹12,365.00₹12,480.00+0.93%
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)₹889.00₹892.30₹885.60₹885.30₹891.50+0.70%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

प्रतीकखुला भावउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंद भावअंतिम ट्रेड मूल्य (LTP)% बदलाव
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR)₹2,537.50₹2,553.00₹2,520.80₹2,543.70₹2,522.20-0.85%
एचडीएफसी बैंक (HDFCBANK)₹1,986.50₹1,994.40₹1,965.50₹1,992.00₹1,976.30-0.79%
इन्फोसिस (INFY)₹1,478.70₹1,478.70₹1,460.60₹1,480.50₹1,469.60-0.74%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)₹390.00₹390.25₹386.80₹389.55₹386.95-0.67%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)₹2,279.70₹2,282.40₹2,262.00₹2,277.40₹2,262.90-0.64%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:20 बजे तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 302 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 7 अंकों की कमजोरी देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 202 अंकों की तेजी देखने को मिली.

सोमवार को बाजार में रही थी तेजी

सोमवार, 4 अगस्त को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 419 अंकों की बढ़त के साथ 81,019 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 157 अंक चढ़कर 24,723 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि केवल 4 शेयर गिरावट में बंद हुए थे. कुल 12 शेयरों में 1 फीसदी से 4 फीसदी तक की मजबूती रही थे. टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी की तेजी आई थी. इसके अलावा BEL और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.