Aditya Infotech ने मचाई धूम, 51% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर; BSE पर 1018 तो NSE पर 1015 रुपये पर लिस्टिंग
आदित्य इन्फोटेक के शेयरों ने बाजार में धमाकेदार शुरुआत की, जो बीएसई पर 1018 रुपये और एनएसई पर 1015 रुपये पर लिस्ट हुए. 1300 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 106.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी भारत की सबसे बड़ी वीडियो सर्विलांस प्रोडक्ट निर्माता है.

Aditya Infotech IPO Listing: Aditya Infotech ने अपने IPO की शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की. इसके शेयरों को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पांस मिला. यह BSE पर 1018 रुपये और NSE पर 1015 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 51 फीसदी प्रीमियम पर रहा. कंपनी ने कुल 1300 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल रहा.
सब्सक्रिप्शन में मचाई धूम
Aditya Infotech के IPO को कुल 106.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. सबसे ज्यादा बोली संस्थागत निवेशकों की ओर से आई, जिन्होंने इसे 140.5 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स ने 75.93 गुना और रिटेल निवेशकों ने 53.81 गुना सब्सक्रिप्शन दिया. IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 582.3 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 3123 करोड़ रुपये की आय पर 351 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह लाभ पिछले वर्ष के मुकाबले 205 फीसदी अधिक है. IPO से मिली रकम का उपयोग कंपनी अपने कर्ज चुकाने (375 करोड़ रुपये) और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.
कंपनी की पहचान और कारोबार
Aditya Infotech भारत की सबसे बड़ी वीडियो सर्विलांस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, जो CP Plus ब्रांड के तहत काम करती है. कंपनी का नेटवर्क 550 से ज्यादा शहरों में फैला है और इसके पास 1000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर और 2100 इंटीग्रेटर हैं. इसके प्रोडक्ट में स्मार्ट होम कैमरा, एआई आधारित सिक्योरिटी सिस्टम और इंडस्ट्रियल सर्विलांस उपकरण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 रुपये से सस्ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न

बाजार गिरा, सेंसेक्स 80000 पर आया, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली, Kaynes Technology में तेजी
