इस डिफेंस कंपनी की जर्मनी के साथ बड़ी डील, बना चुकी है 110 से ज्यादा वारशिप, 5 साल में दिया 1100 % रिटर्न
सरकारी मिनी रत्न कंपनी GRSE ने जर्मनी की Reintjes GmbH के साथ MOU साइन किया है, जिससे वॉरशिप में एडवांस प्रोपल्शन सिस्टम लगाया जाएगा.FY25 में कंपनी ने 41 फीसदी ज्यादा सालाना इनकम और 48 फीसदी अधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया. GRSE की ऑर्डर बुक 22,652 करोड़ रुपये की है और 5 साल में 1,144 फीसदी रिटर्न दिया है.

Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited: मिनी रत्न कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने जर्मनी की कंपनी Reintjes GmbH के साथ एक MOU साइन किया है. इस MOU के तहत GRSE द्वारा बनाए गए जहाजों में Reintjes GmbH के हाई क्वालिटी प्रोपल्शन गियरबॉक्स को इंटीग्रेट करना होगा. इससे GRSE को अधिक स्किल और एडवांस प्रोपल्शन सिस्टम डेवलप करने में मदद मिलेगी. जिससे इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए वारशिप और डोमेस्टिक व इंटरनेशनल मार्केट के लिए कमर्शियल जहाज बनाने में मदद मिलेगी.
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. Q4FY25 में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 1,642 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही 1,016 करोड़ रुपये की तुलना में 62 फीसदी अधिक है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट (PAT) 244 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो Q4FY24 के 112 करोड़ रुपये के मुकाबले 118 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. पूरे वित्त वर्ष FY25 में कंपनी की कुल इनकम 5,076 करोड़ रुपये रही, जो FY24 के 3,593 करोड़ रुपये से 41 फीसदी अधिक है. वहीं, एनुअल नेट प्रॉफिट 527 करोड़ रुपया रहा, जो FY24 के 357 करोड़ रुपये के मुकाबले 48 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है.
वित्तीय संकेतक | FY24 (₹ करोड़) | FY25 (₹ करोड़) | वृद्धि (%) |
---|---|---|---|
Q4 परिचालन आय | 1,016 | 1,642 | 62% |
Q4 शुद्ध लाभ (PAT) | 112 | 244 | 118% |
वार्षिक कुल आय | 3,593 | 5,076 | 41% |
वार्षिक शुद्ध लाभ (PAT) | 357 | 527 | 48% |
कैसा है कंपनी का शेयर प्रदर्शन
कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. 31 मार्च 2025 तक इसके पास 22,652 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. कंपनी के शेयर 5 अगस्त मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 2,659 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 1,144 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके शेयर का 52 सप्ताह का हाई 3,538 रुपये है और लो लेवल 1,184 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 30,076 करोड़ रुपया है.
पैरामीटर | डिटेल |
---|---|
ऑर्डर बुक स्थिति (31 मार्च 2025 तक) | ₹22,652 करोड़ |
शेयर प्राइस (5 अगस्त, शुरुआती ट्रेड) | ₹2,659 (1.3% की तेजी) |
5 साल का रिटर्न | 1,144% |
52 सप्ताह का हाई | ₹3,538 |
52 सप्ताह का लो | ₹1,184 |
मार्केट कैप | ₹30,076 करोड़ |
क्या करती है कंपनी
GRSE भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है. इसका मुख्य काम नेवी, कोस्ट गार्ड के लिए डिफेंस प्रोडक्ट बनाना है. इसकी स्थापना 1884 में हुई थी. कंपनी ने अब तक 790 से ज्यादा प्लेटफॉर्म बनाए हैं, जिसमें इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड और विदेशी नेवी के लिए 110 वारशिप भी शामिल हैं. कंपनी ने भारत का पहला वारशिप INS अजय और एक्सपोर्ट के लिए पहला वारशिप CGS बाराकुड़ा वारशिप बनाया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

1 रुपये से सस्ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

Aditya Infotech ने मचाई धूम, 51% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर; BSE पर 1018 तो NSE पर 1015 रुपये पर लिस्टिंग

बाजार गिरा, सेंसेक्स 80000 पर आया, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली, Kaynes Technology में तेजी
