Highway Infrastructure IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही घंटे भर में 7 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, क्‍या तोड़ेगा NSDL का रिकॉर्ड

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी Highway Infrastructure का IPO 5 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है, जो 7 अगस्‍त तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के खुलते ही निवेशकों की भीड़ इस पर टूट पड़ी, नतीजतन ये खुलने के घंटे भर में ही 7 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है, इसका GMP भी फर्राटे भर रहा है.

आईपीओ से पहले जीएमपी ने मारी छलांग Image Credit: @AI/Money9live

Highway Infrastructure IPO: शेयर बाजार इन-दिनों नए-नए आईपीओ से गुलजार हो रहा है. हाल ही में देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL के IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिला था, जिसकी वजह से ये 41.02 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. निवेशकों का ऐसा ही उत्‍साह 5 अगस्‍त यानी आज खुले Highway Infrastructure IPO के लिए भी देखने को मिल रहा है. इसके खुलते ही निवेशक इसके शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े हैं. यही वजह है कि खुलने के घंटे भर में ही ये 7.72 गुना सब्‍सक्राइब हो गया. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या ये NSDL का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा.

किस कैटेगरी में ज्‍यादा मिली बोलियां?

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO को पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 5 अगस्त की सुबह 11:34 बजे तक यह आईपीओ कुल 7.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. जिसमें रिटेल कैटेगरी से सबसे ज्‍यादा 9.99 गुना बोलियां मिली, जबकि QIB (योग्य संस्थागत खरीदार) में 0.97 गुना और NII (गैर-संस्थागत निवेशक) कैटेगरी में 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.

GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का सिगनल

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 40 रुपये है. ये अपने प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले 110 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 57.14% मुनाफे का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से सस्‍ता शेयर करा रहा कमाई, 4.30 करोड़ के OTS समझौते से चमका, चार दिनों से अपर सर्किट

IPO से जुड़ी डिटेल

  • हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने 130 करोड़ रुपये के IPO को 65-70 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ लॉन्च किया है.
  • यह IPO आज, 5 अगस्त 2025 को खुला और 7 अगस्त को बंद होगा.
  • कंपनी 97.52 करोड़ रुपये की ताजा इक्विटी और 32.48 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है.
  • पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 8 अगस्त तक फाइनल होगा.
  • कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 12 अगस्त 2025 को लिस्ट होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.