₹400 करोड़ फ्रेश इश्यू, ₹200 करोड़ OFS, व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया IPO प्लान, फाइल किया DRHP
ऑटो सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. विस्तार योजनाओं और बैलेंस शीट को मजबूत करने के संकेतों ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. आने वाले दिनों में यह कदम सेक्टर के लिए अहम माना जा रहा है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी एक अहम कंपनी ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. ऑटोमोटिव लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली Neolite ZKW Lightings ने पूंजी बाजार नियामक Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसका इस्तेमाल विस्तार और कर्ज घटाने में किया जाएगा.
600 करोड़ रुपये के IPO का पूरा प्लान
प्रस्तावित आईपीओ दो हिस्सों में होगा. इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल यानी OFS रखा गया है. OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर्स और एक मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. प्रमोटर राजेश जैन करीब 114 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि Neokraft Global करीब 40 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ऑफलोड करेगा. इसके अलावा मौजूदा शेयरहोल्डर ZKW Group GmbH करीब 46 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा.
इस आईपीओ के लिए Anand Rathi Advisors और Systematix Corporate Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है.
IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल
कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल तमिलनाडु के कांचीपुरम में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, मौजूदा फैक्ट्रियों में प्लांट और मशीनरी खरीदने, इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंशन, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 97 करोड़ रुपये का कर्ज था.
प्री-IPO प्लेसमेंट का विकल्प भी खुला
Neolite ZKW ने यह भी साफ किया है कि वह आईपीओ से पहले 75 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज उसी हिसाब से घटाया जा सकता है.
कंपनी का बिजनेस और ग्लोबल मौजूदगी
1992 में स्थापित Neolite ZKW पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और ऑफ-रोड व्हीकल्स के लिए ऑटोमोटिव लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी की रणनीतिक साझेदारी ZKW Group GmbH के साथ है, जो 2018 से LG Electronics की सब्सिडियरी है. कंपनी BMW और Audi जैसे ग्लोबल OEMs को हाई-टेक LED और लेजर हेडलैंप सप्लाई करती है.
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले IPO बाजार में 5 कंपनियां देंगी दस्तक, 2 फार्मा स्टॉक्स की होगी लिस्टिंग, जानें कहां है निवेश का मौका
अक्टूबर 2025 तक कंपनी के पास 172 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी, जिसे वित्त वर्ष 2026-27 तक पूरा किया जाना है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 512 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 237 करोड़ रुपये एक्सपोर्ट से आए. इसी साल कंपनी ने 53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
गिरावट के बावजूद ₹2.28 लाख मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी जोश; जानें कब-तक लगा सकते हैं IPO में दांव
पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में एक्टिव कंपनी का आएगा IPO, ₹375 करोड़ जुटाने की तैयारी; DRHP किया फाइल
₹500 करोड़ के IPO की तैयारी में ये कंपनी, SEBI के पास फाइल किए पेपर्स; जानें कहां इस्तेमाल होगा फंड
