गिरावट के बावजूद ₹2.28 लाख मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी जोश; जानें कब-तक लगा सकते हैं IPO में दांव
जहां प्राइमरी मार्केट में फिलहाल सुस्ती नजर आ रही है, वहीं एक SME आईपीओ ने सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम दोनों मोर्चों पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. सिर्फ दो दिनों में 124 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए इस इश्यू को लेकर निवेशकों में भारी उत्साह दिख रहा है. दूसरी ओर GMP में भी दमदार तेजी दर्ज की गई है.
E to E Transportation IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार का हाल फिलहाल सुस्त पड़ता हुआ दिख रहा है. हालांकि, कई कंपनियों ने अपने इश्यू के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं. उम्मीद है कि आने वाले समय में इन कंपनियों के इश्यू बाजार में आए लेकिन आज हम एक SME IPO की बात करने वाले हैं जिसने इस बाजार में तहलका मचा रखा है. कंपनी का नाम E to E Transportation Infrastructure है. सब्सक्रिप्शन से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम तक, बढ़ते नंबरों के साथ इस इश्यू ने धमाल मचा दिया है. आइए सभी पहलुओं की जानकारी विस्तार में देते हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
इश्यू को खुले हुए दो दिन हुए हैं. इन दो दिनों में कंपनी के आईपीओ को कुल 124.13 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 181.41 गुना सब्सक्राइब किया गया. इससे इतर, रिटेल निवेशकों ने भी इश्यू में खुलकर दांव लगाई है. इस कैटेगरी ने इश्यू कुल 166.88 गुना भरा है. वहीं, QIB की ओर से भी 6.32 गुना इश्यू भरा है. IPO को बंद होने में अभी एक दिन का वक्त है, उम्मीद है कि इसे और भी तेजी से सब्सक्राइब किया जाए.
GMP के क्या है संकेत?
ग्रे मार्केट पर भी कंपनी का आईपीओ आग लगा रहा है. इश्यू का प्रीमियम 82.18 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 143 रुपये और प्रति लॉट 1,14,400 रुपये का मुनाफा हो सकता है. चूंकि, आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी, इस स्थिति में उन्हें दो लॉट पर 2,28,800 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, जीएमपी में थोड़ी गिरावट आई है. एक दिन पहले यानी 28 दिसंबर को आईपीओ का जीएमपी 145 रुपये था जो 2 रुपये गिरकर 143 हुआ है. मालूम हो कि जीएमपी एक अनुमान मात्र ही है, इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस से ज्यादा, कम या फ्लैट भी हो सकती है.
IPO की बेसिक जानकारियां क्या हैं?
E to E Transportation Infrastructure का IPO 26 दिसंबर को खुला और कल यानी मंगलवार, 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इस दौरान कंपनी निवेशकों से 84 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं. इसमें से 4 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है यानी नेट पब्लिक ऑफर का साइज 80 करोड़ रुपये हो जाता है. इसके लिए कंपनी ने 164 रुपये से 174 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 800 शेयर शामिल हैं.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं दांव?
इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदी करने के लिए दांव लगाना होगा. यानी कुल 1600 शेयरों के लिए. इसके लिए निवेशकों को 2,78,400 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इससे इतर, S-HNI कैटेगरी कम से कम 3 लॉट और अधिकतम 7 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं. वहीं, B-HNI 8 लॉट के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में एक्टिव कंपनी का आएगा IPO, ₹375 करोड़ जुटाने की तैयारी; DRHP किया फाइल
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
₹400 करोड़ फ्रेश इश्यू, ₹200 करोड़ OFS, व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया IPO प्लान, फाइल किया DRHP
पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में एक्टिव कंपनी का आएगा IPO, ₹375 करोड़ जुटाने की तैयारी; DRHP किया फाइल
₹500 करोड़ के IPO की तैयारी में ये कंपनी, SEBI के पास फाइल किए पेपर्स; जानें कहां इस्तेमाल होगा फंड
