मार्केट क्लोजिंग के बाद डिफेंस कंपनी का बड़ा अपडेट, एक महीने में ₹1345 करोड़ का मिला काम; फोकस में रहेंगे स्टॉक
नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को दिसंबर में कुल 1,345 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. बाजार बंद होने के बाद आए इस अपडेट से मंगलवार को BEL के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयरों की बात करें तो पिछले कुछ समय से स्टॉक दबाव में जरूर दिख रहा लेकिन लॉन्ग टर्म में इसमें तेजी आई है.
BEL Order Update Share in Focus: नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बाजार बंद होने के बाद निवेशकों के लिए एक अहम अपडेट साझा किया है. कंपनी ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 के बाद उसे 569 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. यह अपडेट ऐसे समय पर आया है जब डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर पहले से ही निवेशकों की नजर बनी हुई है और माना जा रहा है कि मंगलवार को BEL के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
नए ऑर्डर से मजबूत हुआ ऑर्डर बुक
BEL के मुताबिक, हाल में मिले ऑर्डर डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेगमेंट से जुड़े हैं. इनमें रडार सिस्टम, टैंक ओवरहॉल सॉल्यूशंस, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, फायर कंट्रोल सिस्टम, सिमुलेटर, एंटीना स्टेबलाइजेशन सिस्टम, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, साथ ही अपग्रेड, स्पेयर्स और संबंधित सर्विसेज शामिल हैं. कंपनी ने ग्राहकों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑर्डर का दायरा इसके टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो की मजबूती को दर्शाता है.

पहले भी मिला था बड़ा ऑर्डर!
इससे पहले 12 दिसंबर को BEL ने 776 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी, जिसमें स्वदेशी डिफेंस सिस्टम्स की बड़ी हिस्सेदारी थी. इनमें काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘SAKSHAM’, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, एंटी-ड्रोन सॉल्यूशंस, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, गन और वेपन कंट्रोल सिस्टम, एवियोनिक्स, मास्ट्स और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर जैसे अहम प्रोडक्ट शामिल थे. यानी कंपनी को एक महीने में यानी दिसंबर में कुल 1345 करोड़ रुपये का डिफेंस ऑर्डर मिला है.

मजबूत नतीजों से पहले ही दिखा था दम
ऑर्डर अपडेट से पहले भी BEL अपने तिमाही नतीजों को लेकर चर्चा में रहा है. कंपनी ने Q2 में 1,286 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर करीब 18 फीसदी की बढ़त है. यह आंकड़ा बाजार के अनुमानों से भी बेहतर रहा. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी मजबूत रही और यह 26 फीसदी बढ़कर 5,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, EBITDA 22 फीसदी की बढ़त के साथ 1,695.6 करोड़ रुपये रहा. खास बात यह रही कि EBITDA मार्जिन 29.42 फीसदी रहा, जो बाजार की उम्मीदों से ज्यादा था. यह संकेत देता है कि BEL न सिर्फ ऑर्डर हासिल कर रही है, बल्कि प्रॉफिटेबिलिटी के मोर्चे पर भी मजबूत स्थिति में है.
शेयरों की चाल और निवेशकों की नजर
ऑर्डर और नतीजों से पहले ही BEL के शेयरों में मजबूती देखने को मिली थी. 29 दिसंबर को NSE पर शेयर 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 393.25 पर बंद हुआ था. अब बाजार बंद होने के बाद आए इस नए ऑर्डर अपडेट के चलते निवेशकों को उम्मीद है कि अगले ट्रेडिंग सेशन में शेयर एक्शन में रह सकता है. पिछले कुछ समय से कंपनी के स्टॉक दबाव में दिख रहे हैं. 6 महीने में स्टॉक का भाव 5.62 फीसदी तक टूटा है. सालभर में स्टॉक का भाव 35 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 3 साल के दौरान इसमें 300 फीसदी की तेजी आई है. 5 साल में स्टॉक का भाव 924 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,91,222 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SBI से लेकर एयरटेल तक, 2026 में इन शेयरों को करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल; इस ब्रोकेरज ने बताए टारगेट
Nifty Outlook Dec 30: 26200 स्ट्राइक पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग, VIX में भी उछाल, 25800 टूटा तो बढ़ सकता है दबाव
गिरते बाजार में एक दिन में 8% चढ़ा यह स्मॉल कैप शेयर, 5 साल में दिया 41783% रिटर्न, Q2 में 100 फीसदी से अधिक बढ़ा था मुनाफा
