गिरते बाजार में एक दिन में 8% चढ़ा यह स्मॉल कैप शेयर, 5 साल में दिया 41783% रिटर्न, Q2 में 100 फीसदी से अधिक बढ़ा था मुनाफा
कमजोर बाजार के बावजूद एक स्मॉल-कैप शेयर ने एक ही दिन में 8% की तेजी दिखाई. इस स्टॉक ने बीते 5 साल में करीब 41,783% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. Q2 FY26 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 100% से अधिक बढ़ा, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी. आइये जानते है कि यह कौनसा शेयर है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ चुनिंदा स्मॉल-कैप शेयर ऐसे होते हैं, जो निवेशकों का ध्यान खींच ही लेते हैं. ऐसा ही एक नाम है Integrated Industries Ltd जिसके शेयर ने कमजोर बाजार रुझानों के बावजूद सोमवार को जबरदस्त तेजी दिखाई. जहां सोमवार को सेंसेक्स 345.91 गिरकर 84,695.54 पर बंद हुआ वहीं BSE पर लिस्टेड Integrated Industries का शेयर 7.98% की तेजी के साथ 32.22 रुपये पर बंद हुआ जबकि दिन के कारोबार के दाैरान इसने 32.82 रुपये का अपर सर्किट का लेवल भी छुआ. Integrated Industries एग्रो-फूड्स सेक्टर की कंपनी है. कंपनी वर्तमान में ऑर्गेनिक फूड, बेकरी प्रोडक्ट्स और अन्य प्रोसेस्ड फूड उत्पादों का निर्माण और कारोबार कर रही है.
कितने शेयरों का हुआ कारोबार
खास बात यह रही कि इस तेजी के पीछे कोई बड़ा कॉरपोरेट ट्रिगर सामने नहीं आया, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से कहीं ज्यादा रहा। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को इसमें 25 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ जबकि पिछले 2 हफ्तों का औसत वॉल्यूम महज 5.37 लाख शेयरों का रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्मॉल-कैप शेयरों में इस तरह की हलचल कई बार सट्टा गतिविधियों या निवेशकों की अचानक बढ़ी दिलचस्पी का संकेत देती है. Integrated Industries का मौजूदा मार्केट कैप करीब ₹750 करोड़ से ज्यादा है.
5 साल में बना मल्टीबैगर
शेयर प्राइस ट्रेंड की बात करें तो Integrated Industries ने बीते एक महीने में करीब 27% और पिछले छह महीनों में करीब 38% का रिटर्न दिया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पांच साल का है- इस दौरान शेयर ने करीब 41783% का बंपर रिटर्न दिया है जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है.

सोर्स: Groww
तिमाही नतीजों की घोषणा
हाल ही में कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी थी कि तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले 1 जनवरी 2026 से ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. यह विंडो नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी. इसके अलावा, कंपनी ने 3 जनवरी 2026 को एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाने की भी घोषणा की है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
मजबूत तिमाही नतीजों का सहारा
वित्तीय मोर्चे पर Integrated Industries का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है. सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 108% उछलकर ₹29.88 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹14.40 करोड़ था. वहीं, ऑपरेशंस से रेवेन्यू 54% बढ़कर ₹286.46 करोड़ हो गया.
छमाही आधार पर देखें तो H1 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 64% बढ़कर ₹536.72 करोड़ रही, जबकि मुनाफा दोगुने से ज्यादा होकर ₹54.66 करोड़ तक पहुंच गया. यह आंकड़े कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल पकड़ और डिमांड को दर्शाते हैं.
इसे भी पढ़ें: 2300% का रिटर्न, मजबूत आर्डरबुक, लगातार बढ़ता मुनाफा; ये 4 कंपनियां दिखा रहीं कैपेक्स बूम का दम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
GRSE–Mazagon Dock नहीं, सरकार के ₹44700 करोड़ ऐलान से इस स्टॉक में अपर सर्किट, 1 साल में 3572% रिटर्न
Closing Bell: सेंसेक्स 345 अंक और निफ्टी 0.38% गिरकर बंद; लाल निशान में ऑटो और IT
अब धरती से नहीं, लैब से निकलेगा हीरा… Titan की एंट्री से चमका लैब-ग्रोन डायमंड बाजार, इन शेयरों पर रखें नजर
