बैंकिंग फ्रॉड की रकम में 30 फीसदी का इजाफा, लेकिन मामलों की संख्या घटी; जानें- कितने हजार करोड़ की हुई धोखाधड़ी
2024-25 में रिपोर्ट किए गए कुल फ्रॉड में से 59.3 फीसदी प्राइवेट बैंकों के थे, जबकि शामिल रकम का 70.7 फीसदी PSBs का था. 2024-25 के दौरान बैंकों द्वारा रिपोर्टिंग की तारीख के आधार पर, कुल फ्रॉड की संख्या में कमी आई. हालांकि, फ्रॉड में शामिल रकम बढ़ गई.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, FY26 में सितंबर तक बैंकिंग फ्रॉड मामलों में शामिल रकम में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. डेटा से पता चला कि अप्रैल से सितंबर FY26 के बीच धोखाधड़ी में शामिल रकम 21,515 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 16,569 करोड़ रुपये थी.
रकम में इजाफा, लेकिन फ्रॉड की संख्या में कमी
यह तेज बढ़ोतरी FY26 में सितंबर तक एडवांस में धोखाधड़ी की रकम बढ़कर 17,501 करोड़ रुपये होने के कारण हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,521 करोड़ रुपये थी. हालांकि, FY26 में सितंबर तक फ्रॉड की संख्या घटकर 5,092 हो गई, जबकि पिछले साल इसी समय यह संख्या 18,386 थी.
2024-25 के दौरान बैंकों द्वारा रिपोर्टिंग की तारीख के आधार पर, कुल फ्रॉड की संख्या में कमी आई. हालांकि, फ्रॉड में शामिल रकम बढ़ गई.
मामलों की दोबारा जांच
RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा मुख्य रूप से 27 मार्च, 2023 के भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन सुनिश्चित करने के बाद 18,336 करोड़ रुपये के 122 फ्रॉड मामलों की दोबारा जांच और नई रिपोर्टिंग के कारण हुआ.
फ्रॉड होने की तारीख के आधार पर, 2024-25 के दौरान मामलों की संख्या के मामले में कुल फ्रॉड में कार्ड/इंटरनेट फ्रॉड का हिस्सा 66.8 फीसदी था. रिपोर्ट में कहा गया है कि रकम के मामले में, एडवांस से जुड़े फ्रॉड का हिस्सा 33.1 फीसदी था.
प्राइवेट बैंक्स से कितना फ्रॉड
2024-25 में रिपोर्ट किए गए कुल फ्रॉड में से 59.3 फीसदी प्राइवेट बैंकों के थे, जबकि शामिल रकम का 70.7 फीसदी PSBs का था. प्राइवेट बैंकों में, कार्ड/इंटरनेट से जुड़े फ्रॉड संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा थे, जबकि 2024-25 में रकम के हिसाब से एडवांस से जुड़े फ्रॉड का हिस्सा सबसे ज्यादा था.
एडवांस से जुड़े फ्रॉड
इसके उलट, PSBs ने एडवांस से जुड़े फ्रॉड की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रिपोर्ट की, चाहे वह मामलों की संख्या हो या शामिल रकम. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2024-25 के दौरान सभी बैंक ग्रुप में कार्ड/इंटरनेट फ्रॉड की हिस्सेदारी संख्या और रकम दोनों के मामले में कम हुई.
यह भी पढ़ें: दो साल के हाई लेवल पर इंडस्ट्रियल आउटपुट ग्रोथ, नवंबर में 6.7 फीसदी पर पहुंची
Latest Stories
Weather update 30 Dec: साल के आखिरी दिनों में ठंड का ट्रिपल अटैक, यूपी–दिल्ली में ‘कोल्ड डे’, घने कोहरे से थमी रफ्तार
15% की साप्ताहिक तेजी के बाद झटका, ₹2.54 लाख से टूटकर ₹2.32 लाख पर आई चांदी, सोना के भाव में भी गिरावट
IRCTC ने ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव, आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए 16 घंटे खुली रहेगी विंडो, जानें टाइमिंग
