Realme का नया धमाका, 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और सुपर ब्राइट डिस्प्ले के साथ आ रहा है Realme 16 Pro+ 5G

Realme अपनी नई Realme 16 सीरीज को 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल होंगे. हाल ही में Pro मॉडल की जानकारी सामने आई थी और अब Pro+ मॉडल की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं.

Realme 16 Pro+ Image Credit: Realme

Realme 16 Pro+ मोबाइल बाजार में हर साल नई सीरीज का इंतजार रहता है और इस बार Realme अपनी नई नंबर सीरीज के साथ सुर्खियों में है. जनवरी की शुरुआत में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस फोन को लेकर काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बने खास माइक्रोसाइट से फोन के कई बड़े फीचर्स का खुलासा हुआ है.

प्रोसेसर से लेकर कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और मजबूती तक, कंपनी ने लगभग सब कुछ टीज कर दिया है. खास बात यह है कि यह फोन भारत के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. आसान शब्दों में कहें तो Realme का यह नया फोन पावर, कैमरा और बैटरी तीनों के मामले में बड़ा दांव माना जा रहा है. अगर आप नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है.

6 जनवरी को होगा लॉन्च

Realme अपनी नई Realme 16 सीरीज को 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल होंगे. हाल ही में Pro मॉडल की जानकारी सामने आई थी और अब Pro+ मॉडल की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. Flipkart की माइक्रोसाइट पर फोन से जुड़े कई अहम फीचर्स बताए गए हैं.

कैमरा में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

Realme 16 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी होगा. कंपनी के मुताबिक यह फोन 10 गुना तक जूम सपोर्ट करेगा. आसान भाषा में कहें तो दूर की चीजें भी साफ और डिटेल में क्लिक की जा सकेंगी. फोटो और वीडियो पसंद करने वालों के लिए यह फोन खास हो सकता है.

दमदार प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर ने AnTuTu टेस्ट में 14.4 लाख का स्कोर हासिल किया है. फोन में 12GB LPDDR5x रैम मिलेगी. स्टोरेज के लिए इसमें 512GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. यानी ऐप, फोटो, वीडियो और गेम्स के लिए जगह की कोई कमी नहीं होगी.

बड़ी बैटरी और तेज डिस्प्ले

Realme 16 Pro+ 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी. एक बार चार्ज करने पर फोन लंबे समय तक चल सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले मिलेगा. यह डिस्प्ले 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देगा. टच सैंपलिंग रेट 2500Hz बताया गया है. मतलब गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव काफी स्मूद रहेगा.

पानी और धूल से पूरी सुरक्षा

फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग दी गई है. इसका मतलब यह फोन धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा. रोजमर्रा के इस्तेमाल में गिरने या पानी पड़ने से फोन को कम नुकसान होगा. Realme 16 Pro+ 5G भारत में तीन रंगों में आएगा. इनमें मास्टर गोल्ड, मास्टर ग्रे और पिंक कलर शामिल हैं. डिजाइन को भी प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है.

ये भी पढ़ें: जिस Tesla ने बदली EV की दुनिया, वही अब पीछे! BYD ने छीनी ग्लोबल बादशाहत, चीन-यूरोप में 10% तक की गिरावट