पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में एक्टिव कंपनी का आएगा IPO, ₹375 करोड़ जुटाने की तैयारी; DRHP किया फाइल
पर्यावरण इंजीनियरिंग और वाटर मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी ने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए कंपनी बाजार से 375 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग और कहां होगा फंड का इस्तेमाल.
WOG Technologies IPO: पर्यावरण इंजीनियरिंग और वॉटर मैनेजमेंट सेक्टर में काम करने वाली कंपनी WOG Technologies ने शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य करीब 375 करोड़ रुपये जुटाने का है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के जरिए आएगा.
कैसा है इश्यू का नेचर?
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक WOG Technologies, इस पब्लिक इश्यू में फ्रेश इश्यू के अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 43.28 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा. यानी आईपीओ के जरिए कंपनी में नई पूंजी भी आएगी और कुछ पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी भी बेचेंगे.
IPO से जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी ने साफ किया है कि फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से तीन बड़े उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसमें सबसे अहम है वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना, ताकि बिजनेस ऑपरेशंस को और मजबूत किया जा सके. इसके अलावा कंपनी Bell Cooling Towers में बाकी बचे 50 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी. साथ ही, सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों और भविष्य की ग्रोथ योजनाओं पर भी इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
क्या है कंपनी का कारोबार?
यह कंपनी पर्यावरण इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है और इंडस्ट्रियल व म्युनिसिपल क्लाइंट्स को पानी और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट से जुड़ी सेवाएं देती है. इसके सॉल्यूशंस में वाटर ट्रीटमेंट, ऑयल सेपरेशन, वेस्ट वॉटर रीसाइक्लिंग और बायोगैस जनरेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं. कंपनी एंड-टू-एंड प्रोजेक्ट्स को हैंडल करती है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, इक्विपमेंट की खरीद, इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन तक की पूरी जिम्मेदारी शामिल होती है. खासतौर पर कस्टमाइज्ड वेस्ट वाटर और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट सिस्टम्स के साथ-साथ वाटर रीसाइक्लिंग इंफ्रास्ट्रक्चर इसका मजबूत पक्ष है.
वित्तीय सेहत में दिखी मजबूत ग्रोथ
कंपनी के वित्तीय आंकड़े इसकी तेजी से बढ़ती ग्रोथ की कहानी बयां करते हैं. वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी बढ़कर 165.43 करोड़ रुपये हो गई, जबकि FY24 में यह 82.18 करोड़ रुपये थी. यानी एक साल में रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा हो गया. मुनाफे की बात करें तो नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. FY25 में कंपनी ने 44.24 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि FY24 में यह आंकड़ा सिर्फ 2.79 करोड़ रुपये था.
कौन संभालेगा IPO की जिम्मेदारी?
इस प्रस्तावित आईपीओ के लिए Unistone Capital को सोल मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है. अब निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनी का आईपीओ कब बाजार में आता है और इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है, खासकर ऐसे समय में जब पर्यावरण और वॉटर मैनेजमेंट से जुड़े बिजनेस तेजी से अहम होते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ₹500 करोड़ के IPO की तैयारी में ये कंपनी, SEBI के पास फाइल किए पेपर्स; जानें कहां इस्तेमाल होगा फंड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹500 करोड़ के IPO की तैयारी में ये कंपनी, SEBI के पास फाइल किए पेपर्स; जानें कहां इस्तेमाल होगा फंड
BCCL-CMPDI ही नहीं… कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्ट, PMO ने दिया निर्देश
चेन्नई की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी ला रही है IPO, 1220 करोड़ जुटाने का है टारगेट; SEBI में फाइल किया DRHP
