निवेशकों के लिए सुनहरा साल, 2026 बनेगा IPO का सुपर ईयर; जियो-फ्लिपकार्ट-फोनपे-जेप्टो जैसे ब्रांड्स की एंट्री से नई रौनक

जियो, फ्लिपकार्ट, फोनपे और जेप्टो जैसे ब्रांड्स की संभावित लिस्टिंग से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू अनलॉक हो सकती है. हालांकि अभी कई कंपनियों की तारीख और इश्यू साइज तय नहीं है, लेकिन संकेत साफ हैं कि 2026 निवेश के लिहाज से बेहद अहम साल हो सकता है.

Upcoming IPO Image Credit: CANVA

Upcoming IPOs in 2026: भारतीय शेयर बाजार में साल 2025 रिकॉर्ड आईपीओ के नाम रहा. अब साल 2026 को लेकर भी निवेशकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं. देश का प्राइमरी मार्केट एक बार फिर गर्म होता दिख रहा है. टेलीकॉम, डिजिटल पेमेंट, ई-कॉमर्स, होटल और कंज्यूमर ब्रांड्स से जुड़ी कई बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं. खास बात यह है कि 2026 के आईपीओ सिर्फ किसी एक सेक्टर तक सीमित नहीं होंगे.

इसमें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी जानी-पहचानी कंपनियां शामिल हैं, जिनका नाम हर आम आदमी जानता है. जियो, फ्लिपकार्ट, फोनपे और जेप्टो जैसे ब्रांड्स की संभावित लिस्टिंग से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू अनलॉक हो सकती है. हालांकि अभी कई कंपनियों की तारीख और इश्यू साइज तय नहीं है, लेकिन संकेत साफ हैं कि 2026 निवेश के लिहाज से बेहद अहम साल हो सकता है.

2026 में आने वाले बड़े IPO

साल 2026 के लिए आईपीओ की लिस्ट काफी लंबी है. कई बड़ी और चर्चित कंपनियां शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में हैं.

Reliance Jio IPO

रिलायंस जियो का आईपीओ भारत के सबसे बड़े मार्केट इवेंट्स में से एक हो सकता है. मुकेश अंबानी पहले संकेत दे चुके हैं कि कंपनी की लिस्टिंग 2026 के पहले हिस्से में हो सकती है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.
Flipkart IPO

फ्लिपकार्ट आईपीओ की दिशा में एक कदम आगे बढ़ चुकी है. कंपनी ने अपने कई ग्रुप एंटिटी का मर्जर कराया है ताकि भारत में लिस्टिंग का रास्ता साफ हो सके. फिलहाल आईपीओ की तारीख तय नहीं हुई है.
National Stock Exchange IPO

एनएसई का आईपीओ लंबे समय से अटका हुआ है. कई गवर्नेंस और कंप्लायंस से जुड़े मुद्दे सुलझ चुके हैं, लेकिन रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार अब भी जारी है.

डिजिटल और स्टार्टअप कंपनियों की भी तैयारी

डिजिटल इंडिया की कहानी 2026 के आईपीओ में साफ दिख सकती है.

PhonePe IPO

फोनपे ने सेबी के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. कंपनी ने अभी इश्यू साइज और टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है.
Zepto IPO

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप ज़ेप्टो भी 2026 में आईपीओ ला सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भी गोपनीय रूट के जरिए तैयारी कर रही है.

हॉस्पिटैलिटी और कंज्यूमर ब्रांड्स भी लाइन में

OYO IPO

ओयो चलाने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज़ शेयरधारकों से मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है. लिस्टिंग की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
boAt IPO

boAt की पैरेंट कंपनी Imagine Marketing ने सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हो सकते हैं.

लिस्ट और भी लंबी

Hero FinCorp ने भी आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. इसके अलावा Fractal Analytics और Clean Max Enviro Energy को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है. SBI Mutual Fund और Prestige Hospitality Ventures भी 2026 में बाजार का रुख कर सकती हैं.

अगले हफ्ते की लिस्टिंग

30 दिसंबर को Gujarat Kidney की मेनबोर्ड लिस्टिंग होगी. इसी दिन EPW India, Shyam Dhani Industries और Sundrex Oil NSE SME पर लिस्ट होंगे. 31 दिसंबर को Dhara Rail Projects, Nanta Tech, Admach Systems समेत कई कंपनियां SME प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी.

ये भी पढ़ें – पुतिन का होगा पतन! 2026 में विश्व युद्ध और सत्ता परिवर्तन का दावा; बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी