Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर उछले, सिल्वर एक दिन में 9000 रुपये से ज्यादा हुई महंगी, चेक करें लेटेस्ट रेट
सोना-चांदी लगातार अपनी चमक बिखेरे हुए है. चांदी 30 दिसंबर को 9000 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने में जोरदार गिरावट देखने को मिली. तो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी की कीमत, यहां करें चेक.
Gold and Silver price today: सोने-चांदी के भाव आजकल आसमान छू रहे हैं. इनकी तेजी लगातार बनी हुई है. 30 दिसंबर, 2025 को भी भारतीय कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की चमक बरकरार रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना मंगलवार को 1013 रुपये चढ़कर 135,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी 9071 रुपये चढ़कर 233,500 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई.
इंटरनेशनल मार्केट में लुढ़का सोना
इंटरनेशनल मार्केट में सोने में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सोने की कीमतें सोमवार को रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं क्योंकि निवेशकों ने मुनाफा बुक किया और भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी के कारण सुरक्षित माने जाने वाले गोल्ड की मांग कम हुई है. स्पॉट गोल्ड 3.86 फीसदी लुढ़ककर 4359 डॉलर प्रति औंस कारोबार करता नजर आया.
फिर भी, इस साल सोने की कीमतों में लगभग 80% का जोरदार उछाल दर्ज हुआ है, जो कमजोर डॉलर, आसान अमेरिकी मौद्रिक नीति की उम्मीद, जारी भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की मजबूत मांग की वजह से रहा है.
रिटेल में क्या रही कीमत?
कैरेटलेन में 30 दिसंबर को 22 कैरेट वाला सोना 12982 रुपये प्रति ग्राम में मिल रहा था. वहीं बुलियन मार्केट में आज सोना 450 रुपये चढ़कर 135,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर काराेबार करता नजर आया, जबकि चांदी 8850 रुपये महंगी होकर 232,850 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.

यह भी पढ़ें: ₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान
भविष्य का रुख
विश्लेषकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोना ₹1,35,000–₹1,42,000 के दायरे में उतार-चढ़ाव करते हुए देखने को मिल सकता है, जिसका असर बाजार की भावना पर रहेगा. बाजार अब दिसंबर बैठक की फेडरल रिजर्व मिनट्स के इंतज़ार में है, जिससे ब्याज दरों के रुख पर और संकेत मिल सकते हैं. ट्रेडर्स फिलहाल अगले साल दो ब्याज दर कट्स को प्राइस कर रहे हैं, जो आमतौर पर सोने जैसे मुनाफा न देने वाले एसेट्स का समर्थन करते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लग्जरी नहीं, जरूरत हैं एयर और वाटर प्यूरीफायर, 18% GST घटाकर 5% करने पर GST काउंसिल कर सकती है बड़ा फैसला
जहां पहले ₹2000 मिलते थे, अब ₹3000… IndiGo ने बढ़ाई पायलटों की कमाई, 2026 से अलाउंस में बड़ा उछाल
कैश से डिजिटल पेमेंट्स की ओर भारत, UPI के दौर में घट रहे ATM, जानें FY25 की RBI रिपोर्ट की बड़ी बातें
