सेना के ऑर्डर, शेयरों में तेजी… DAC की मंजूरी के बाद इन 5 डिफेंस शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने जिन रक्षा सौदों को मंजूरी दी है, उनमें रडार सिस्टम, मिसाइल, ड्रोन रोधी सिस्टम, रॉकेट गोला-बारूद और नौसैनिक उपकरण शामिल हैं. यह सभी प्रोडक्ट भारत में ही बनाए जाएंगे. इससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा और डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी.
Defencec Stocks: देश की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्रालय की संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल यानी Defence Acquisition Council ने करीब ₹79,000 करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है. इस फैसले का असर शेयर बाजार में तुरंत देखने को मिला. सोमवार को कई डिफेंस शेयरों में तेज उछाल देखा गया.
इस मंजूरी के तहत सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए स्वदेशी हथियार, सिस्टम और उपकरण खरीदे जाएंगे. खास बात यह है कि इस खरीद में शामिल कई उत्पाद ऐसे हैं, जिन्हें भारतीय कंपनियां ही बनाती हैं. यही वजह है कि निवेशकों की नजर अब उन डिफेंस कंपनियों पर टिकी है, जिन्हें इस बड़े ऑर्डर से सीधा फायदा मिल सकता है. बाजार खुलने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन से डिफेंस शेयर आने वाले दिनों में चर्चा में रह सकते हैं.
डिफेंस शेयरों में क्यों आई तेजी
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने जिन रक्षा सौदों को मंजूरी दी है, उनमें रडार सिस्टम, मिसाइल, ड्रोन रोधी सिस्टम, रॉकेट गोला-बारूद और नौसैनिक उपकरण शामिल हैं. यह सभी प्रोडक्ट भारत में ही बनाए जाएंगे. इससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा और डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी. घोषणा के बाद बाजार बंद होने तक कई डिफेंस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंगलवार के कारोबार में भी इन शेयरों पर नजर बनी रह सकती है.
1. Bharat Electronics Limited (BEL)
Bharat Electronics Limited इस पैकेज की सबसे बड़ी Beneficiary मानी जा रही है. कंपनी कई ऐसे प्रोडक्ट बनाती है, जो DAC की मंजूरी वाली सूची में शामिल हैं. इनमें लो लेवल लाइट वेट रडार, पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट गोला-बारूद, ऑटोमैटिक टेक-ऑफ और लैंडिंग रिकॉर्डिंग सिस्टम और अस्त्र मार्क-2 मिसाइल शामिल हैं.
कंपनी पहले से ही डिफेंस सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती है, इसलिए निवेशकों की नजर सबसे ज्यादा इसी शेयर पर है.

2. Zen Technologies
Zen Technologies भी इस रक्षा खरीद से फायदा उठा सकती है. कंपनी खासतौर पर ड्रोन डिटेक्शन और ड्रोन को निष्क्रिय करने वाले सिस्टम बनाती है. Zen Technologies भारतीय सेना के लिए इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम मार्क-2 पर काम करती है. इसके अलावा कंपनी फुल मिशन सिम्युलेटर और स्पाइस-1000 लॉन्ग रेंज गाइडेंस किट्स भी बनाती है. ड्रोन की बढ़ती भूमिका को देखते हुए यह शेयर आने वाले समय में चर्चा में रह सकता है.

3. BEML
BEML यानी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड भी इस लिस्ट में शामिल है. BEML, BEL के साथ मिलकर पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट गोला-बारूद के निर्माण में शामिल है. सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ इसका डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों क्षेत्रों में मजबूत अनुभव है, जिससे निवेशकों को इसमें स्थिरता नजर आती है.

4. Bharat Dynamics
Bharat Dynamics भी DAC की मंजूरी से फायदा उठाने वाली प्रमुख कंपनी है. कंपनी BEL के साथ मिलकर ऑटोमैटिक टेक-ऑफ और लैंडिंग रिकॉर्डिंग सिस्टम और अस्त्र मार्क-2 मिसाइल के निर्माण में शामिल है. मिसाइल से जुड़े ऑर्डर आमतौर पर लंबे समय के होते हैं, जिससे कंपनी की कमाई पर Positive असर पड़ता है.

5. Garden Reach Shipbuilders
Garden Reach Shipbuilders भी फोकस में आ गई है. कंपनी भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत और सहायक जहाज बनाने में अहम भूमिका निभाती है. DAC की सूची में शामिल बोलार्ड पुल टग्स और हाई फ्रीक्वेंसी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो जैसे प्रोजेक्ट्स से Garden Reach Shipbuilders को फायदा मिल सकता है. स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर सरकार के जोर और लगातार मिल रहे नौसेना के ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत बनाते हैं.

6. Cochin Shipyard
कोचीन शिपयार्ड भी डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की ₹79,000 करोड़ की रक्षा खरीद मंजूरी के बाद चर्चा में है. कंपनी भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए बड़े युद्धपोत, सपोर्ट वेसल और मरम्मत कार्य में अहम भूमिका निभाती है. सरकार के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान से कंपनी की स्थिति और मजबूत होती दिख रही है. मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार मिल रहे सरकारी प्रोजेक्ट्स के चलते आने वाले दिनों में यह डिफेंस शेयर निवेशकों के रडार पर बना रह सकता है.

डिफेंस शेयरों में बना रह सकता है जोश
₹79,000 करोड़ की रक्षा खरीद की मंजूरी ने डिफेंस सेक्टर में नई जान फूंक दी है. आने वाले सत्रों में ये शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के रडार पर बने रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Shyam Dhani IPO ने निवेशकों को किया ‘धनी’, एक लॉट पर दिया ₹117000 का मुनाफा, 90% प्रीमियम पर लिस्ट
बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 138 अंक फिसला, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव, रुपया आज फिर हुआ मजबूत
₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान
