डिफेंस स्टॉक्स को लगेंगे पंख! ₹79000 करोड़ की डील से बदलेगी तस्वीर? इन 4 मिसाइल-रॉकेट शेयर पर नजर
79000 करोड़ रुपये की इस बड़ी डिफेंस डील मंजूरी के बाद डिफेंस सेक्टर एक बार फिर निवेशकों के फोकस में आ गया है. आने वाले समय में इन कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिससे इनके शेयरों में आगे और हलचल देखने को मिल सकती है.
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल यानी DAC ने करीब 79000 करोड़ रुपये की डिफेंस डील को मंजूरी दी है. इस फैसले के बाद डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली. बाजार बंद होने के बाद आई इस खबर से निवेशकों की दिलचस्पी अचानक बढ़ गई. इस पैकेज से Bharat Electronics Limited, Zen Technologies, BEML और Bharat Dynamics जैसी कंपनियों को सीधे तौर पर फायदा मिलने की उम्मीद है. रडार सिस्टम, मिसाइल, रॉकेट सिस्टम और ड्रोन डिटेक्शन जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनियां निवेशकों के रडार पर आ गई हैं. अब देखना होगा क्या इस डील के बाद इन शेयरों को पंख लगता है नहीं?
Bharat Electronics Limited (BEL)
Bharat Electronics Limited इस डिफेंस डील पैकेज की सबसे बड़ी लाभार्थी मानी जा रही है. कंपनी के पास रडार सिस्टम, रॉकेट सिस्टम और मिसाइल सिस्टम बनाने की मजबूत क्षमता है, जो मंजूर की गई खरीद सूची से पूरी तरह मेल खाती है. यही वजह है कि BEL को इस डील से बडे़ ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

हालांकि सोमवार के कारोबार में BEL का शेयर कमजोरी के साथ ट्रेड करता दिखा. शेयर 1.31 प्रतिशत गिरकर 393.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते एक हफ्ते में शेयर 1.43 प्रतिशत फिसला है. पिछली तिमाही में इसमें 1.68 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल में शेयर करीब 34.65 प्रतिशत चढ़ चुका है.
Zen Technologies
Zen Technologies खासतौर पर ड्रोन डिटेक्शन और ड्रोन इंटरडिक्शन सिस्टम के लिए जानी जाती है. आधुनिक युद्ध तकनीक की जरूरतों को देखते हुए कंपनी की टेक्नोलॉजी DAC की मंजूरी वाली खरीद सूची से अच्छी तरह मेल खाती है.

कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में Indian Army के लिए Integrated Drone Detection and Interdiction System Mk II, Full Mission Simulator सिस्टम और SPICE 1000 Long Range Guidance Kits शामिल हैं.
Zen Technologies का शेयर 29 दिसंबर को हल्की तेजी के साथ 1389.40 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आया. इंट्राडे में शेयर करीब 1.06 प्रतिशत ऊपर रहा. पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.37 प्रतिशत गिरा है. तिमाही आधार पर इसमें 2.59 प्रतिशत की कमजोरी आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 42 प्रतिशत तक टूट चुका है.
BEML
Bharat Earth Movers Limited यानी BEML भी इस डिफेंस डील से फायदा उठाने वाली कंपनियों में शामिल है. कंपनी Pinaka Multiple Launch Rocket System के लिए Long Range Guided Rocket Ammunition बनाने में Bharat Electronics के साथ मिलकर काम कर रही है.

BEML का शेयर सोमवार को 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1859.4 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक हफ्ते में शेयर 3.54 प्रतिशत चढ़ा है, लेकिन पिछली तिमाही में इसमें 8.26 प्रतिशत और एक साल में करीब 8.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
Bharat Dynamics
Bharat Dynamics भी इस पैकेज की अहम कड़ी मानी जा रही है. कंपनी Automatic Take Off Landing Recording System और Astra Mk II मिसाइल का निर्माण करती है. ये दोनों ही प्रोडक्ट्स मंजूर की गई डिफेंस डील सूची का हिस्सा हैं.

Bharat Dynamics का शेयर भी आज हल्की कमजोरी में रहा और 0.28 प्रतिशत गिरकर 1473.7 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. पिछले एक हफ्ते में शेयर 3.52 प्रतिशत चढा है. तिमाही आधार पर इसमें 1.68 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल में शेयर करीब 22.81 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है.
निवेशकों की नजर डिफेंस सेक्टर पर
79000 करोड़ रुपये की इस बड़ी डिफेंस डील मंजूरी के बाद डिफेंस सेक्टर एक बार फिर निवेशकों के फोकस में आ गया है. आने वाले समय में इन कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिससे इनके शेयरों में आगे और हलचल देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सेना के ऑर्डर, शेयरों में तेजी… DAC की मंजूरी के बाद इन 5 डिफेंस शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर
बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 138 अंक फिसला, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव, रुपया आज फिर हुआ मजबूत
₹75 से ₹486 पहुंचा शेयर, सालभर में 523% उछला, अब कंपनी का सऊदी अरब में बजेगा डंका, किया बड़ा ऐलान
