फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है. VA Tech Wabag का मार्केट कैप 8100 करोड़ रुपये के आस-पास है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और बीते 5 साल में करीब 521 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
शेयर बाजार में VA Tech Wabag Ltd सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को निवेशकों के रडार पर रहा. शेयर ने दिन की शुरुआत 1309.85 रुपये पर की और इंट्राडे हाई भी यही रहा, जबकि लो 1280.65 रुपये तक फिसल गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1690 रुपये और लो 1109.35 रुपये है. सितंबर 2025 तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 2.84 प्रतिशत से बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है. अब कंपनी की पहचान एडवांस वॉटर ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी में एक ग्लोबल लीडर के तौर पर और मजबूत होती है. इस शेयर में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
सऊदी अरब से दोबारा मिला बड़ा ऑर्डर
VA Tech Wabag Limited को सऊदी वॉटर अथॉरिटी से एक बार फिर बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सऊदी अरब के अलजौफ इलाके में 50 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले ब्रैकिश वॉटर रिवर्स ऑस्मोसिस प्लांट के लिए है. यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी EPC आधार पर किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 30 मिलियन डॉलर से 75 मिलियन डॉलर के बीच है.
मिडिल ईस्ट में मजबूत हो रही मौजूदगी
कंपनी के अनुसार यह ऑर्डर सऊदी अरब में नेक्स्ट जेनरेशन वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे फोकस को दिखाता है. साथ ही इससे VA Tech Wabag की पहचान एडवांस वॉटर ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी में एक ग्लोबल लीडर के तौर पर और मजबूत होती है. कंपनी सीवॉटर रिवर्स ऑस्मोसिस और रीसायकल व री-यूज सिस्टम्स में पहले से ही मजबूत पकड़ रखती है.
कंपनी के बारे में
VA Tech Wabag Limited एक जानी मानी ग्लोबल वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसका अनुभव सौ साल से ज्यादा का है. यह कंपनी नगर निगमों और इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स को टिकाऊ और मॉडर्न वॉटर सॉल्यूशंस देती है. एक प्योर प्ले इंडियन मल्टीनेशनल के तौर पर कंपनी डिजाइन से लेकर लॉन्ग टर्म ऑपरेशंस तक एंड टू एंड सॉल्यूशंस ऑफर करती है. मजबूत आर एंड डी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ Wabag दुनियाभर में पानी से जुड़ी चुनौतियों के समाधान पर काम कर रही है.
झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी और फाइनेंशियल्स
दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है. VA Tech Wabag का मार्केट कैप 8100 करोड़ रुपये के आस-पास है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और बीते 5 साल में करीब 521 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.
इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्ट
FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न
10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट
