FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न
भारत का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) सेक्टर तेजी से इम्पोर्ट-डिपेंडेंट मॉडल से बाहर निकलकर एक्सपोर्ट-केपेबल बनने की ओर बढ़ रहा है. इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक FY29 तक यह सेक्टर 45 फीसदी CAGR से बढ़कर 4 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. Aimtron, Kaynes, Amber और BPL जैसी कंपनियां इस बदलाव की प्रमुख लाभार्थी बनकर उभर रही हैं.
PCB sector India: भारत का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) सेक्टर इस समय एक बड़े स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है. जो सेक्टर अब तक लगभग 88 फीसदी तक आयात पर निर्भर था, वह आने वाले वर्षों में एक्सपोर्ट-केपेबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इंडस्ट्री अनुमानों के मुताबिक, भारतीय बेयर PCB मैन्युफैक्चरिंग बाजार वित्त वर्ष 29 तक करीब 45 फीसदी CAGR की दर से बढ़कर 4 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. जिससे चलते चुनिंदा स्टॉक्स में मल्टी-ईयर रिटर्न के अवसर बन सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बनता PCB सेक्टर
भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री वित्त वर्ष 30 तक 450 बिलियन डॉलर के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें करीब 25 फीसदी CAGR की ग्रोथ का अनुमान है. इस पूरी ग्रोथ की सबसे अहम कड़ी PCB है. अब तक भारत का फोकस मुख्य रूप से असेंबली पर था, लेकिन मौजूदा ट्रेंड यह संकेत दे रहा है कि देश अब हाई-वैल्यू PCB, जैसे मल्टीलेयर, एचडीआई और फ्लेक्सिबल PCB की ओर तेजी से शिफ्ट कर रहा है.
सरकारी योजनाएं बनीं गेम-चेंजर
सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ECMS) इस पूरे बदलाव की सबसे बड़ी बजह है. मार्च में नोटिफाई इस योजना का कुल बजट 2.6 बिलियन डॉलर है. अब तक 24 परियोजनाओं में 1.5 बिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी दी जा चुकी है. अगले 5 वर्षों में इस योजना के तहत 12 बिलियन डॉलर के प्रोडक्शन और 17,000 रोजगारों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है.
Aimtron Electronics Ltd
Aimtron Electronics Ltd की वित्तीय स्थिति मजबूत ग्रोथ ट्रैक पर दिखाई देती है. कंपनी का मुख्य रेवेन्यू PCB असेंबली से आता है, जो कुल इनकम का करीब 64 फीसदी योगदान देता है. मजबूत ऑर्डर बुक और बढ़ती मांग का असर इसके नतीजों में साफ दिख रहा है. H1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 112 फीसदी बढ़कर 123 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट में 81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके शेयर सोमवार को 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ 793 रुपये पर बंद हुए , इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 229 फीसदी का रिटर्न दिया है.
BPL Ltd
BPL Ltd की वित्तीय स्थिति फिलहाल दबाव में नजर आती है. हालांकि कंपनी के कुल रेवेन्यू में PCB मैन्युफैक्चरिंग का योगदान काफी हाई है, लेकिन हालिया तिमाही में इसका पूरा फायदा नतीजों में नहीं दिखा. Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 फीसदी घटा, जबकि मुनाफे की जगह हल्का नुकसान दर्ज हुआ. हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में मामूली सुधार दिखा है. इसके शेयर सोमवार को 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 59 रुपये पर बंद हुए , इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 174 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
Amber Enterprises Ltd
कंपनी की वित्तीय स्थिति शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव से गुजर रही है, लेकिन लॉन्ग टर्म रणनीति पर कंपनी का फोकस साफ दिखाई देता है. हालिया तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई और नेट लेवल पर नुकसान दर्ज हुआ, जो कमजोर तिमाही प्रदर्शन को दर्शाता है. यह स्टॉक फिलहाल ट्रांजिशन फेज में माना जा सकता है. इसके शेयर सोमवार को 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 6493 रुपये पर बंद हुए , इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 172 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Kaynes Technology India Ltd
Kaynes Technology India Ltd की वित्तीय स्थिति इस लिस्ट में सबसे मजबूत नजर आती है. Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 फीसदी बढ़ा, जबकि नेट प्रॉफिट में 101 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई. लंबी अवधि में 5 साल का 95 फीसदी और 3 साल का 90 फीसदी प्रॉफिट CAGR यह संकेत देता है कि Kaynes एक मजबूत मल्टी-ईयर ग्रोथ स्टोरी के रूप में उभर चुकी है. इसके शेयर सोमवार को 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3988 रुपये पर बंद हुए , इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 412 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
डिफेंस स्टॉक्स को लगेंगे पंख! ₹79000 करोड़ की डील से बदलेगी तस्वीर? इन 4 मिसाइल-रॉकेट शेयर पर नजर
करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्ट
फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
