10 टुकड़ों में बंटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, 3:1 रेशियो में बोनस शेयर भी देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, लगा अपर सर्किट
ईवी सेक्टर में अपनी मजबूती बढ़ाने वाली कंपनी A-1 लिमिटेड जल्द ही अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. कंपनी के इस ऐलान से शेयर लगातार अपर सर्किट को छू रहे हैं. तो कितनी है शेयर की कीमत और कब है रिकॉर्ड डेट जानें डिटेल.
Bonus shares and stock split: भारत की प्रमुख केमिकल ट्रेडिंग कंपनी और ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रही A-1 Ltd ने अपने शेयरधारकों को नए साल से पहले ही धमाकेदार तोहफा दिया है. कंपनी उन्हें फ्री शेयर बांटेगी. साथ ही नए निवेशकों को लुभाने के लिए स्टॉक स्प्लिट भी करेगी. कंपनी ने 3:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है. यानी हर एक शेयर पर तीन अतिरिक्त शेयर फ्री दिए जाएंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है, जो कि 31 दिसंबर 2025 यानी बुधवार है.
स्टॉक स्प्लिट की भी रिकॉर्ड डेट तय
बोनस शेयरों के अलावा कंपनी 10:1 रेशियो में स्टॉक स्प्लिट भी करेगी. यानी एक ₹10 का शेयर अब दस टुकड़ों में बंटेगा, जिससे इसकी वैल्यू ₹1 हो जाएगी. इसके लिए 8 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी इसके जरिए लिक्विडिटी बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए सुविधा देना चाहती है.
शेयरों में अपर सर्किट की झड़ी
बाजार में इस कंपनी को लेकर निवेशकों में उत्साह बना हुआ है. यही वजह है कि हाल ही में एक विदेशी निवेशक ने बल्क डील के जरिये इसमें बड़ी खरीदारी की, जिसके बाद शेयर में तेजी देखी गई. इसके अलावा कंपनी के बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के ऐलान से भी 29 दिसंबर को स्टॉक में अपर सर्किट लगा. सोमवार को ये स्टॉक 5 फीसदी उछलकर 1840.90 रुपये पर पहुंच गया. एक हफ्ते से इसमें अपर सर्किट लगने की वजह से ये 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. 6 महीने में इसने 169 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: मार्केट क्लोजिंग के बाद डिफेंस कंपनी का बड़ा अपडेट, एक महीने में ₹1345 करोड़ का मिला काम; फोकस में रहेंगे स्टॉक
सहायक कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
EV सेक्टर में मजबूत एंट्री के तहत कंपनी ने हाल ही में अपनी सहायक A-1 Sureja Industries में हिस्सेदारी 45% से बढ़ाकर 51% कर ली है. Hurry-E ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली यह कंपनी तेज ग्रोथ वाली श्रेणी में मानी जा रही है. इसके अलावा A-1 Ltd अपने मूल केमिकल ट्रेडिंग बिजनेस को भी मज़बूती दे रही है. कंपनी ने कॉन्सन्ट्रेटेड नाइट्रिक एसिड की लंबी अवधि की सप्लाई डील और इंडस्ट्रियल यूरिया की बड़ी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हासिल की है. इसके अतिरिक्त कंपनी पोस्टल बैलट के जरिये शेयरधारकों ने अधिकृत शेयर पूंजी को ₹20 करोड़ से बढ़ाकर ₹46 करोड़ करने और मेमोरेंडम में बदलाव जैसे प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
करोड़ों का ऑर्डर बुक, दमदार फंडामेंटल, अब ये 2 स्टॉक बनेंगे डिफेंस के नए धुरंधर! 79000 करोड़ की डील से मिलेगा बूस्ट
FY29 तक 45% ग्रोथ, YoY प्रॉफिट में 101% तक उछाल; इलेक्ट्रॉनिक्स बूम की रीढ़ बना PCB सेक्टर, ये 4 स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टी-ईयर रिटर्न
फिर चर्चा में आया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ग्लोबल लीडर बन रही कंपनी, रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया बड़ा दांव!
